अमेरिका जाओ तो इन 13 नेशनल मॉन्यूमेंट्स को देखना मत भूलना

Ishan

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूज़वेल्ट ने 1906 में यू.एस. नेशनल मोन्यूमेंट प्रोग्राम स्थापित किया था जिसमें कई ऐतिहासिक स्मारकों को यू.एस. नेशनल मॉन्यूमेंट्स की सूची में शामिल किया गया था. आज करीब 140 से ज़्यादा स्थान हैं जो इस सूची में शामिल हैं और अचंभे की बात ये है कि ज़्यादा लोगों को इन मॉन्यूमेंट्स के बारे में पता नहीं है. इनकी प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही अनोखी है. अगली बार अगर आप अमेरिका जाएं तो इन मॉन्यूमेंट्स को ज़रूर देखिएगा.

1. जॉन डे फॉसिल बेड्स, ओरेगन

40 मिलियन साल पुराने फ़ॉसिल्स से बने इन पत्थरों की बनावट अद्भुत है.

2. सान जुआन आइलैंड्स, वॉशिंगटन

यहां के शांत द्वीपों से आप व्हेल मछलियों को देख सकते हैं. इसके अलावा यहां कायाकिंग, बाइकिंग और म्यूज़िकल परफॉरमेंस भी होता है. शॉपिंग करने के लिए फार्मर्स मार्किट भी है.

3. बक आइलैंड रीफ़, यू.एस. वर्जिन आइलैंड्स

कोरल रीफ़ से घिरे हुए इन आइलैंड्स पर कछुओं का बसेरा है.

4. वर्मिलियन क्लिफ़्स, एरिज़ोना

ज़्यादा लोगों को इस जगह के बारे में नहीं पता, लेकिन इन पहाड़ियों के रंग किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकते हैं.

5. वाइट सैंड्स, न्यू मेक्सिको

सफ़ेद रेत के इन टीलों पर टेंट लगा कर रहा जा सकता है.

6. मुइर वुड्स, कैलिफ़ोर्निया

इन जंगलों के रेडवुड पेड़ हज़ारों साल पुराने हैं और सैकड़ों फ़ीट लम्बे हैं. यहां खोने में अलग मज़ा आएगा.

7. रेनबो ब्रिज, यूटा

दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक पुलों में से एक, रेनबो ब्रिज की सुंदरता अतुलनीय है.

8. वर्जिन आइलैंड्स कोरल रीफ़, यू.एस. वर्जिन आइलैंड्स

3 मील लम्बी इस बेल्ट में स्कूबा डाइविंग करने पर आपको मछलियां, समुद्री कछुए और रंग-बिरंगी कोरल रीफ़्स दिख जाएंगी.

9. मिस्टी होर्ड्स, अलास्का

बोट या प्लेन से आइये और देखिये अलास्का की सबसे भव्य लेक्स, झरने और ग्लेशियर्स.

10. एडमिराल्टी आइलैंड, अलास्का

भूरे भालू, बॉल्ड ईगल और अद्भुत रेनफॉरेस्ट इस जगह के दृश्य को बहुत ही मनोरम बनाते हैं.

11. सनोरन रेगिस्तान, एरिज़ोना

इस रेगिस्तान में कैक्टस पेड़ों के जंगल हैं और तीन पर्वत श्रंखलाओं से घिरे हुए हैं.

12. सीडर ब्रेक्स, यूटा

अगर आपको “ग्रैंड कैनियन” ग्रैंड लगता था तो यूटा आ कर इन घाटियों को देखिये.

13. कैस्टिलो डी सान मार्कोस, फ़्लोरिडा

1668 में एक अंग्रेज़ पायरेट, रोबर्ट सेरल्स, के हमले के बाद इस किले का निर्माण हुआ था जो आज तक अपनी खूबसूरती की रक्षा कर रहा है.

तो जैसा मैंने कहा, अगर अमेरिका जाओ तो बाकी स्थानों के साथ इन्हे भी घूम कर ज़रूर आना. इस आर्टिकल को शेयर कर के, ये मेसेज अपने दोस्तों तक भी पहुंचाओ.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका