भिंडी से लेकर बैंगन तक, जिन्हें आप सालों से समझ रहे हैं सब्ज़ी, वो असल में फल हैं

Abhay Sinha

Vegetables that are actually fruits: हमारे भोजन में फल और सब्जियों का शामिल होना बेहद ज़रूरी है. हमारी सेहत के लिए बहुत ज़रूरी हैं, क्योंकि ये बॉडी को न्यूट्रिशन देते हैं. इसीलिए, बीमार पड़ने पर भी डॉक्टर सबसे पहले फल और कुछ तरह की सब्ज़ी खाने की सलाह देते हैं.

nhlbi

हालांकि, कई बार इस बात को लेकर कंफ़्यूज़न रहता है कि हम जो खा रहे हैं वो फल है या सब्ज़ी? जी हां, ऐसा है. कई बार ऐसा होता है कि जिसे आप सब्ज़ी समझ कर खा रहे हैं, वो असल में फल होता है.

ऐसी एक नहीं बल्कि कई तरह की सब्जियां हैं, जिनके बारे में लोगों को पता ही नहीं है कि वो फल हैं.

फल है या सब्ज़ी, कैसे पता चलेगा?

किसी पौधे पर लगे फूल की ओवरी से बनने वाले को फल कहते हैं. फलों में बीज होते हैं. तकनीकी रूप से, फल पौधे के बीज होते हैं जो फूलों के अंडाशय से उत्पन्न होते हैं. इसलिए, आप जो कुछ भी खाते हैं जिसमें बीज होते हैं वो वास्तव में एक फल है.

अब आप सोच रहे होंगे कि केले जैसे फलों में बीज नहीं होते, लेकिन एक बार फिर देखिए, फल के ठीक बीच में जो भूरे रंग के धब्बे होते हैं, वे इसके बीज होते हैं.

आइए अब जानते हैं उन फलों के बारे में जिन्हें हम सब्ज़ी समझकर खाते हैं-

1. कद्दू

shopapni

कद्दू के अंदर बीज होते हैं, इसलिए तकनीकी रूप से कद्दू सब्जी नहीं फल है. इसे कच्चा और पका कर, दोनों तरह से खाया जाता है.

2. बैंगन

organicbazar

बैंगन भी उन सब्जियों में से एक हैं, जिन्हें गलत तरीके से सब्जी के रूप में बताया गया है. जबकि ये एक फल है, जो बहुत पौष्टिक होता है और विटामिन ए, सी और पॉलीफेनॉल्स से भरपूर है.

3. करेला

fastandfresh

स्वाद में कसेला लगने वाला करेला भी एक फल है. भले ही आप इसे पसंद करें या न करें. करेले विटामिन सी से भरपूर होते हैं और प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में मदद करते हैं.

4. भिंडी

amazon

भिंडी तो हम सभी खाते ही हैं. मगर भिंडी कोई सब्जी नहीं, बल्कि फल है. इसमें काफ़ी छोटे-छोटे बीच होते हैं. ये विटामिन और मैग्नीसियम भरपूर होती है, जिससे लोगों को पोषण मिलता है.

5. शिमला मिर्च

imimg

मिर्च भी वास्तव में यह फल है. ये तीखा फल वजन को बनाए रखने और बेहतर पाचन में बहुत हेल्प करता है. साथ ही, शिमला मिर्च एकमात्र ऐसी मिर्च है, जिसमें कैपसाइसिन नहीं होता, जो किसी भी मिर्च को तीखा बनाने के लिए ज़िम्मेदार होता है.

6. मटर

ismaili

सर्दियों में तो मटर ख़ूब खाई जाती है. मगर ये भी सब्ज़ी नहीं, फल है. ये विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.

7. बींस

medicalnewstoday

बीन्स को भी सब्जी नाम मानिए. क्योंकि, ये भी एक फल है. ये फल प्रोटीन से भरपूर है. डायबिटीज वाले लोगों को खासतौर से बीन्स को अपने आहार में शामिल करने की सलाह दी जाती है.

8. टमाटर

dailythanthi

टमाटर भी असल में फल है. टमाटर विटामिन , पोटेशियम, लाइकोपीन और अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर है और इन्हें अपने आहार में जरूर शामिल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: आख़िर टेढ़े ही क्यों होते हैं केले, कभी सोचा है इसका जवाब?

आपको ये भी पसंद आएगा