अगर भीड़ से हटकर क्लासी और कूल दिखना चाहती हो, तो इन 12 तरीकों से पहनो White Shirt

Akanksha Tiwari

सफ़ेद रंग शांति और सुकून का प्रतीक होता है. वहीं गर्मियां आते ही लोगों के बीच सफ़ेद रंग के कपड़ों की मांग बढ़ जाती है, पहनने पर कूल जो लगता है. ख़ैर, इस बारे में चर्चा आगे भी होती रहेगी, पर आज बात करते हैं White Shirt की, जिसे किसी भी मौके पर पहनो तारीफ़ें मिलनी ही मिलनी हैं. बस इसे पहनने का सही तरीका पता होना चाहिये.  

अगर नहीं पता है, तो आज हम लड़कियों को White Shirt Carry करने के कुछ तरीके बता रहे हैं. सच में अगर ये Tips फ़ॉलो किये न, तो बाकि सब आपको फ़ॉलो करेंगे.  

1. ऑफ़िस के लिये सफ़ेद शर्ट को इस तरह से ब्लू जींस के साथ पहने. सारा दिन हल्का और कूल महसूस होगा.  

2. अगर दोस्तों के साथ कहीं मिलने का प्लान है, तो Black Jeans या Leggings के साथ शर्ट अच्छी लगती है.  

3. एयरपोर्ट लुक के लिये सफ़ेद जूते, ब्लू डेनिम और वाइट शर्ट परफ़ेक्ट Combination है.  

4. Semi Formal आउटफ़िट के लिये इसे ब्लैक पैंट के साथ पहने.  

5. सिर्फ़ गर्मी ही नहीं, बल्कि सर्दियों में भी Formal Outfit के लिये आप White Shirt को ब्लू डेनिम के साथ पहने और फिर ऊपर से Cardigan डाल लें.  

6. अगर किसी क्लब में सबसे अलग और ट्रेंडी दिखना है, तो ब्लू डेनिम स्कर्ट के साथ White Shirt पहन लो. सबकी निगाहें आप पर होंगी.  

7. भीड़ से हट कर अगर क्लासी दिखना है, तो वाइट एंड ब्लैक का कोई तोड़ नहीं.  

8. मीटिंग में बॉसी लुक चाहिये, तो वाइट शर्ट को High-Waist Pants के पहन सकती हो.  

9. जल्दबाज़ी में ऑफ़िस जाना पड़ रहा है और समझ नहीं आ रहा क्या पहनू, तो शर्ट को जींस या पैंट के साथ Tuck करके पहनो.  

10. प्रोफ़ेशनल दिखना चाहती हो, तो इसे Try करो.  

11. जब कोई भी महिला सफ़ेद रंग की शर्ट को इस तरह से पहनती है, तो वो और भी ज़्यादा Strong और Independent दिखती है.  

12. आउटिंग के लिये भी Shorts के साथ सफ़ेद शर्ट इन करके पहनी जा सकती है.  

हरे… पीले… नीले… गुलाबी सब हैं पर सफ़ेद सा कोई नहीं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका