हमारा ड्रेसिंग सेंस हमें दूसरों से अलग बनाता है. अापने क्या और कैसे पहना हुआ है, इससे आपके व्यक्तित्व पर बहुत फ़र्क पड़ता है. कुछ लड़के काफ़ी हैंडसम और गुड लुकिंग होते हैं, लेकिन सही शर्ट-टीशर्ट न पहनने के कारण उनका सारा चार्म कहीं गुम हो जाता है. अगर आप भी दूसरों से अलग और एकदम परफ़ेक्ट दिखना चाहते हैं, तो अब से अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़े पहनना शुरू कर दीजिए. जान लो आपकी बॉडी के हिसाब से किस तरह की शर्ट रहेगी बेस्ट!
सबसे पहले बॉडी शेप जानना ज़रुरी है:
अगर आपकी बॉडी Rectangular शेप की है, तो आपको स्लिम फ़िट शर्ट खरीदनी चाहिए. वहीं Triangle बॉडी शेप वालों को राइट फ़िट और रेगुलर फ़िट शर्ट पहननी चाहिए.
अब बात आती है कि बॉडी के हिसाब से किस स्टाइल की शर्ट निख़ार सकती है आपका लुक!
1. शॉर्ट हाइट
छोटी हाइट वाले लोगों को Vertical Stripes की शर्ट पहननी चाहिए, जिससे वो लंबे नज़र आते हैं.
2. लंबे लोग
लंबे लोगों को Vertical Stripes के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इनके ऊपर परफ़ेक्ट फ़िटिंग की शर्ट के साथ हैट लुक अच्छा लगता है.
3. स्लिम बॉडी
अगर आपकी बॉडी स्लिम और स्किननी है, तो आप पर Bold Horizontal Stripes वाली शर्ट ख़ूब जंचेगी. वहीं अगर स्किननी बॉडी के साथ आपकी हाइट कम है, तो आपको Checkered Shirts Try करनी चाहिए.
4. चौड़ी बॉडी
मतलब समझ गए न खाने-पीने से नहीं चूकने वाले लोग. राउंड बॉडी शेप के लोगों को डार्क कलर के साथ Pinstripe Shirts पहननी चाहिए, ताकि उसमें वो एकदम फ़िट दिख सकें.
भाई अगर दिखना है सबसे अलग, तो अगली बार ख़ुद के लिए शॉपिंग करने से पहले ये बातें याद रखना.