Web Series ‘Made In Heaven’ Shot In Delhi Locations: ‘मेड इन हेवन’ 2019 में रिलीज़ हुई रोमांटिक वेब सीरीज़ है. जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था. अब इसका दूसरा सीज़न अगस्त 10 को रिलीज़ हुआ है. इस सीरीज़ में शानदार कास्ट के अलावा खूबसूरत ऑउटफिट और ख़ूबसूरत लोकेशन भी दिखाए गए हैं. उनमें से कई लोकेशन दिल्ली के भी हैं. वैसे तो दिल्ली अपने आप में ही बहुत ज़्यादा ख़ूबसूरत है. लेकिन इन जगहों के देखकर विश्वास हो गया कि इन प्राइम लोकेशन पर शूट भी किया जा सकता है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं ‘मेड इन हेवन’ दिल्ली की किन लोकेशन पर शूटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें: यादगार बनाना चाहते हैं Pre-Wedding Shoot तो दिल्ली की इन 10 जगहों पर ही जाना
आइए बताते हैं पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘मेड इन हेवन’ दिल्ली के किन जगहों पर शूट हुई है-
1- चांदनी चौक (Chandni Chowk)
चांदनी चौक दिल्ली की जान है. जिसे हर कोई जानता है. यहां के खाने से लेकर कपड़े तक सब कुछ बहुत लाजवाब है.
2- टिकली बॉटम (Tikli Bottom)
टिकली बॉटम दिल्ली के बेस्ट मैरिज स्थलों में से एक था. जिसे ‘मेड इन हेवन 2’ में देखा गया था. सीरीज़ के पहले एपिसोड में ये ये लोकेशन दिखाई गई थी.
3- सब्यसाची स्टोर दिल्ली (Sabyasachi Store)
4- शांति बनारस (Shanti Banaras)
2014 में स्थापित हुआ ये ब्रांड हाथ से बनी बनारसी साड़ी बनाता है. ये सुंदर स्थान टूरिस्ट और लोकल लोगों के लिए किसी सीनिक ब्यूटी से कम नहीं है.
5- सोशल हौज़ ख़ास विलेज (Social HKV)
दिल्ली में ‘सोशल’ हर एक पॉपुलर लोकेशन पर मिल जाएगा. लेकिन हौज़ ख़ास में स्थित इस जगह की एम्बियंस और खाना बहुत ही शानदार है. इसीलिए सीरीज़ में इस जगह का इस्तेमाल हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की ये 8 जगहें क्रिएटिव लोगों के लिए ही बनी हैं, यहां आप अपने अंदर का कलाकार खोज सकते हैं!