Alcohol Delivery Apps In India: शराबी आत्मा किसी काम से उठे ना उठे, मगर दारू लेने फ़ौरन दौड़ पड़ती है. मगर कई बार ठेके जाना मुश्किल से ज़्यादा मुसीबत लगता है. चार लोग जानने वाले देख लें तो आफ़त. कोई मुफ़्तख़ोर दोस्त मिल जाए तो और आफ़त. पता चला एक क्वाटर ख़ुद पिए और दो सामने वाला नाप गया. और कई बार बीच पार्टी में स्टॉक ख़त्म हो जाए तो अलग ही सुलगती है. (Websites From Where You Can Order Alcohol Online In India)
आपके साथ भी ऐसा होता है? अगर होता है तो अब नहीं होगा. क्योंकि, हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स बताएंगे, जिनसे आप अपने ही मुलुक यानी इंडिया में ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हो. (Alcohol Delivery In India)
Websites From Where You Can Order Alcohol Online In India
1. Living Liquidz
Living Liquidz एक प्रीमियम रिटेल ब्रांड है जिसके पूरे मुंबई में 50 से ज़्यादा स्टोर हैं. उनके पास एक ऐप और वेबसाइट है, जहां से आप मुंबई में ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हैं. आप होम बार एक्सेसरीज़ के साथ उनकी वेबसाइट से बारटेंडर भी बुक कर सकते हैं.
2. WineWell
WineWell ऐसी ही एक वेबसाइट है जो आपके दरवाज़े तक शराब लाती है. हालांकि, ये भी मुंबई में ही सर्विस देती है. आपको बस इन्हें कॉल करना होगा और घर पर शराब छोड़ कर जाएंगे.
3. ThekaService
दिल्ली वालों ये आपके लिए है. ThekaService भारत का वर्चुअल ठेका है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप उनकी वेबसाइट के ज़रिए भारत में कहीं भी शराब मंगवा सकते हैं. ये ख़रीदारों और विक्रेताओं को जोड़ने के लिए अपनी तरह का पहला पीयर-टू-पीयर प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से आप शराब खरीद, बेच या एक्सचेंज कर सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर कुछ दुर्लभ शराब भी पा सकते हैं, जो भारत में आसानी से उपलब्ध नहीं हैं.
4. HipBar
HipBar एक होम डिलीवरी कंपनी है जो बियर, व्हिस्की, टकीला, रम, ब्रांडी, जिन, वाइन और वोदका का कारोबार करती है. बस एक स्टोर चुनें, अपनी ड्रिंक चुनें, ऑनलाइन पे करें और बस आपके दरवाज़े पर डिलिवरी. ये सर्विस कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी, कटक, भुवनेश्वर और राउरकेला में उपलब्ध है.
5. Spiritzone
महाराष्ट्र में सर्विस देने वाली एक अन्य ऐप Spiritzone भी है. हर तरह की महंगी दारू ये घर पर डिलिवर करते हैं.
6. Wine Park
अगर आपको नयी Wines की तलाश है या फिर कुछ पुरानी Wines को खोज रहे हैं तो फिर Wine Park आपके लिए ही है. इनके पास 200 से ज़्यादा तरह की वाइन्स हैं. वाइन नहीं चाहिए हो तो कोई बात नहीं, ये बीयर भी परोसते हैं.
शराब सेहत को नुक़सान पहुंचाती है. इसलिए बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए. ये आर्टिक्ल बस एक इन्फ़ॉर्मेशन है, शराब का प्रचार नहीं.
ये भी पढ़ें: भारत की ये 9 Beer ब्रांड्स हैं काफ़ी अंडररेटेड, पीने के बाद नशे के साथ गुड फ़ील भी करोगे