ये 16 फ़ोटोज़ सुबूत हैं कि प्रकृति हम इंसानों को चौंकाने के लिए कोई मौक़ा नहीं छोड़ती

Nripendra

Weird and Strange Things Found in Nature : इस धरती पर असंख्य जीव-जंतुओं और पेड़ पौधों की प्रजातियां मौजूद हैं. इनमें कई प्रतिशत प्रजातियां ऐसी हैं, जो अब तक इंसानों की पहुंच से कोसो दूर हैं. इसलिए, जानवरों और वनस्पतियों की दुनिया को रहस्यमयी भी कहा जाता है. वहीं, इंसान की कोशिश हमेशा से इस रहस्य को सुलझाने की रही है और वो दिन रात प्रयास भी करता रहता है. 

वहीं, बीच-बीच में प्रकृति विचित्र व अनोखो जीव-जंतुओं व पेड़-पौधों के ज़रिए इस रहस्य की खोलने का काम भी करती है. आइये, देखते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें.  

क्रमवार डालते हैं नज़र प्रकृति की इन अनोखी तस्वीरों (Weird and Strange Things Found in Nature) पर.  

1. OMG! इतना बड़ा घोघा. 

facebook

2. इस कीट पर प्रकृति ने उल्लू का चेहरा बना दिया है. 

imgur

3. क्या आपने ऐसे Snow Rolls देखे थे पहले कभी?  

reddit

4. प्रकृति का अद्भुत रूप इस तस्वीर के ज़रिए भी देखा जा सकता है. जो पाइप वॉशरूम से कनेक्ट होता है, प्रकृति ने उसी पाइस के साथ सूरजमुखी का पौधा उगा दिया है. 

reddit

5. तीन पूंछों वाली छिपकली. 

reddit

ये भी देखें : ये 15 तस्वीरें सुबूत हैं कि प्रकृति किसी भी चीज़ को अपनी गिरफ़्त में लेकर नेस्तनाबूद कर सकती है

6. क्यूट-सा Caterpillar. 

imgur

7. इस कीट पर प्रकृति ने बत्तख का चेहरा बना दिया है. 

imgur

8. वाह! प्रकृति ने इस पेड़ की तो नाक ही बना डाली है. 

imgur

9. तितली के पंख पर प्रकृति ने 69 संख्या लिख दी है. 

imgur

10. ऐसा लग रहा है जैसे आसमान मुस्कुरा रहा है. 

tumblr

ये भी देखें : ये 16 तस्वीरें प्रकृति की अद्भुत कलाकारी को भली-भांति दिखाने का काम कर रही हैं

11. इस अजीबो-ग़रीब छिपकली को Common Basilisk के नाम से जाना जाता है. 

ba-bamail

12. थोड़ा गिलहरी-सा दिखने वाला ये एक अनोखा चूहा है, जिसे Maned Rat के नाम से जाना जाता है. 

ba-bamail

13. इसे Proboscis monkey के नाम से जाना जाता है. 

ba-bamail

14. इस जीव को Cuban Solenodon को नाम से जाना जाता है. 

ba-bamail

15. ऐसी अनोखी गोल्डन फ़िश पहले देखी थी आपने?

ba-bamail

16. पत्ते की तरह दिखने वाली छिपकली. 

treehugger

इन तस्वीरों के ज़रिए प्रकृति की कलाकारी (Weird and Strange Things Found in Nature) देख आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में बताना न भूलें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका