हैरान परेशान कर देने वाले वो 15 तथ्य, जिन्हें जानने के बाद उनसे दूरी बनाना ही बेहतर समझेंगे

Vidushi

Weird Facts to Ruin Your Day: कहते हैं कि कुछ चीज़ें न ही बताई जाएं तो बेहतर है. क्योंकि उन चीज़ों का अगर पता चल भी जाए, तो मूड ख़राब होना पक्का है. दुनिया में भी ऐसी कई चीज़ें हैं, जो अपने अंदर एक गहरा राज़ समेटे हुए हैं. इंसान हर दिन अपनी आसपास की चीज़ों के बारे में नई-नई जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करता है. लेकिन कुछ चीज़ों को जानने के बाद ऐसा लगता है कि उनसे अनजान होना ही बेहतर था. हालांकि, हम इंसानों में हर चीज़ जानने का कीड़ा इस कदर तेज़ी से रेंगता रहता कि भले ही उसे जानकर आपके दिमाग़ के पुर्ज़े अलग हो जाएं, लेकिन फिर भी हम उसके बारे में जानने के लिए कान हमेशा आगे किए रहते हैं. 

आइए आपको दुनिया के ऐसे ही 20 विचित्र तथ्य (Weird Facts to Ruin Your Day) बता देते हैं, जो आपका दिन और मूड मिनट में बेकार कर देंगे. अपने रिस्क पर ही आगे पढ़ना. 

Weird Facts to Ruin Your Day

1. मक्खियों के दांत नहीं होते. वो जब किसी फ़ूड आइटम पर बैठ कर उसे खा रही होती हैं, तो वो उल्टी (जिसमें किसी दूसरे जानवरों का अक्सर मल होता है) कर देती हैं ताकि उनके पाचन तंत्र को खाना मिल सके. 

dailymail

2. दुनिया में 8 परमाणु हथियार अब तक ग़ायब हैं, जिनका कोई पता नहीं चल पाया है.  

bbc

Weird Facts to Ruin Your Day

ये भी पढ़ें: दुनिया के ऐसे 22 अजीबो-ग़रीब तथ्य आपको हैरान करने के साथ ही परेशान भी कर देंगे

3. गर्भवती महिलाओं के कारण, मानव शरीर के अंदर कंकालों की औसत संख्या एक से अधिक होती है.

geneticliteracyproject

4. अपने कूल्हे तोड़ने वाले सभी लोगों में से एक तिहाई लोगों की 1 साल के अंदर मौत हो जाती है. 

dynamicchiropractic

5. आप ये साबित नहीं कर सकते कि कोई और रियल में है. केवल एक चीज़ जो आप निश्चित रूप से जानते हैं, वो ये है कि आप सचेत हैं. 

futurelearn

6. किसी भी समय किसी के भी दिमाग़ या उसके आसपास के रक्त वाहिका के कमज़ोर क्षेत्र में उभार आ सकता है. चाहे आप कितने भी हेल्दी क्यूं न हों. 

thoughtco

7. पैदा होने वाले हर 1,000 समुद्री कछुओं में से केवल 1 ही वयस्कता तक पहुंचता है. 

worldwildlife

8. 1 इंसानी दांत में 36 ग्राम कैलोरी होती है. 

soundviewfamilydental

9. रेडियो प्रसारण टावर को छूने से आप मर जाएंगे और न केवल ये आपको मार देगा, बल्कि ये आपके मरने के पूरे समय तक आपको चोट पहुंचाएगा. 

lifewire

ये भी पढ़ें: भारत के बारे में ऐसे 15 अविश्वसनीय तथ्य, जो हर हिन्दुस्तानी को हैरान कर देंगे

10. लंबे लोगों की मृत्यु का सबसे आम कारण दिल का दौरा है, जो इस तथ्य के कारण होता है कि उस बड़े शरीर के माध्यम से उस सारे ब्लड को सर्कुलेट करने के लिए उनके दिलों को स्वाभाविक रूप से औसत से अधिक मेहनत करनी पड़ती है. 

kuulpeeps

11. व्हेल बुढ़ापे से नहीं मरती हैं. दरअसल, उनके पास फिर से उभरने और धीरे-धीरे डूबने की ताकत नहीं होती.

pinterest

12. 1 सेल फ़ोन में टॉयलेट सीट की तुलना में 10 गुना अधिक बैक्टीरिया हो सकते हैं.

medium

13. जब एक नर शेर मादाओं के अभिमान पर अधिकार कर लेता है, तो वो आमतौर पर उन सभी शावकों को मारने की कोशिश करता है जो उसके नहीं हैं. 

britannica

14. मेक्सिको सिटी के पास एक द्वीप है जो खौफनाक, सड़ती गुड़ियों से भरा है. 

wikipedia

15. अगर आपको कुछ बुरी गंध आ रही है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि बदबूदार अणु सचमुच आपकी नाक में हैं. 

thriftyfun

इन फैक्ट्स ने तो मूड ही ख़राब कर दिया यार. 

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे