ब्रेड-बटर सुना होगा, पर नूडल्स-कढ़ी सुना है कभी? ऐसी ही अजीब हैं Food Items की ये 12 जोड़ियां

J P Gupta

अपने खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. इनमें से कुछ पास होते हैं तो कुछ फ़ेल. मगर कई बार कुछ नया ट्राई करने के चक्कर में कुछ लोग खाने का सत्यानाश ही कर देते हैं. ऐसे ही कुछ अजीबो-गरीब फ़ूड कॉम्बिनेशंस के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जिन्हें टेस्ट करने की बात आप शायद सपने में भी न सोच पाएं. 

1. नूडल्स और कढ़ी 

cookpad

कढ़ी-चावल सुना था पर कढ़ी और नूडल्स पहली बार सुना है. मगर सच्चाई ये है कि स्पाइसी नूडल्स के साथ कुछ लोग कढ़ी खाना पसंद करते हैं. क्या आप इस कॉम्बीनेशन को ट्राई करना चाहेंगे?

2. आइसक्रीम और फ़्रेंच फ़्राईज़ 

fdprn

ये दोनों ही खाने में बहुत ही टेस्टी हैं, लेकिन अलग-अलग. साथ में इन्हें खाना शायद ही कोई पसंद करे.

3. Nutella Dosa 

thebrunettediaries

Nutella का स्वाद हर किसी को पसंद होगा. पर क्या आप इसे डोसे के साथ खाना पसंद करेंगे? ये शायद किसी इंडियन ने ही पहली बार ट्राई किया होगा.

4. पिज़्ज़ा और शहद 

seriouseats

पिज़्जा अलग-अलग प्रकार से बनाया जाता है. लेकिन पिज़्ज़ा और शहद की जोड़ी के बारे में क्या पहले आपने सुना है? भले ही आपको ये पसंद न हो पर कुछ लोग इसे असल में खाते हैं.

5. Ketchup और चावल 

twitter

अचार के साथ चावल खाना तो फिर भी ठीक है, लेकिन Ketchup के साथ चावल ये कुछ ज़्यादा नहीं हो गया?

6. आम और लाल मिर्च 

partaste

आम सबका फ़ेवरेट होता है, लेकिन क्या आप इसे लाल मिर्च के साथ ट्राई करेंगे? शायद मैंगो लवर ही ऐसा करने के बारे में सोच सकते हैं.

7. चॉकलेट और चिप्स 

coolhunting

मेरा ख़्याल है कि ये दोनों अलग-अलग खाए जाने चाहिए. पर कुछ नया ट्राई करना हो तो आप एक बार इसे ट्राई करके देखिए. 

8. चॉकलेट क्रीम बिस्किट और ओरेंज जूस

हमारे यहां चाय यहां तक कि पानी के साथ तो बिस्किट खाए जाते हैं, पर इसके बारे में पहली बार सुना है.

9. मिर्च और चॉकलेट 

seasonmagazineuk

चॉकलेट मीठी होती है, जबकि मिर्च तिखी. ये कॉम्बिनेशन कुछ अलग ही होगा. है कि नहीं?

10. पॉपकॉर्न और केचअप 

mixfm

बटर पॉपकॉर्न तो ख़ूब खाए होंगे, पर क्या कभी पॉपकॉर्न और केचअप का स्वाद चखा है? सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन कुछ लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं.

11. आम और पीनट बटर

पीनट बटर का सैंडविच तो सुना था ,लेकिन पीनट बटर को आम के साथ खाना कुछ अजीब नहीं है.

12. पॉपकॉर्न और आईसक्रीम

wishesndishes

हद है न भाई पॉपकॉर्न और आईसक्रीम का क्या कॉम्बिनेशन बनता है. इसका स्वाद वाकई अजीब होगा.

अगर आप भी किसी ऐसे अजीब फ़ूड कॉम्बिनेशन के बारे में जानते है, तो कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करें. 

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका