कहीं फ़्लश करना तो कहीं कबूतरों को खाना खिलाना है ग़ैरक़ानूनी, जानिए 9 देशों के विचित्र क़ानून

Kratika Nigam

Weirdest Laws In The World: हर देश अपने कुछ बनाए नियम और क़ानून के आधार पर चलता है. इन नियमों का पालन भी सख़्ती से किया जाता है, जो इनका उल्लंघन करता है उसे सज़ा का भी प्रावधान होता है. कई देशों के क़ानून सुनने में सही लगते हैं तो कुछ देश ऐसे भी जिनके क़ानून सुनकर थोड़ा अजीब भी लगता है और जो शायद अपने देश भारत में सामान्य है, लेकिन बाहर के देशों में दंडनीय अपराध है.

Image Source: ytimg

आइए जानते हैं, इन अजीबो ग़रीब क़ानूनों के बारे में.

Weirdest Laws In The World

1. Blue Jeans Ban

Insider.com के अनुसार,

नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग (Kim Jong-Un) ने वहां पर नीले रंग की जींस पहनने पर रोक लगा रही हैं. ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि लोग वेस्टर्न कल्चर से दूर रहें.

Image Source: ubitto

2. मुंह ढकने पर पाबंदी

Thelocal के अनुसार,

डेनमार्क में सार्वजनिक जगहों पर चेहरे को कवर करने वाले कपड़े पहनने पर पाबंदी है. इस क़ानून को डेनमार्क की संसद में 2018 को सार्वजनिक सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए लागू किया गया था.

Image Source: guim

3. कबूतरों को खिलाने पर रोक

भारत में जानवरों और पक्षियों को खाना खिलाना शुभ माना जाता है, लेकिन San Francisco में सड़कों पर कबूतरों को खाना खिलाना ग़ैरकानूनी है.

Image Source: sfpublicworks

4. नोटों पर पैर रखना ग़ैरक़ानूनी

थाईलैंड के नोटों पर यहां के शाही परिवार की फ़ोटो छपी होने के कारण यहां के नोटों पर पैर रखना ग़ैरक़ानूनी माना जाता है. ऐसा करने पर सज़ा का भी प्रावधान है.

Image Source: manorfx

5. रात 10 बजे के बाद फ़्लश पर रोक

भाई Flush तो जब बाथरूम जाओ तब यूज़ करना चाहिए, लेकिन स्विट्ज़रलैंड में ऐसा नहीं है. वहां पर रात 10 बजे के बाद टॉयलेट में फ़्लश करना सख़्त मना है. इसके पीछे की वजह ये है कि, सरकार का मानना है कि, इससे ध्वनि प्रदूषण को रोका जा सकता है.

Image Source: zeenews

6. विक्स यूज़ करने पर बैन

जापान में विक्स यूज़ करने पर बैन है क्योंकि इसमें Pseudoephedrine (पसूडोएफैड्रीने) नाम की दवा का इस्तेमाल होता है.

Image Source: postoast

7. ग्रीस में High Heels पहनने पर मनाही

ग्रीस में टूरिस्ट प्लेसेस पर High Heels पहनने पर बैन लगाया गया है, क्योंकि प्रागैतिहासिक और शास्त्रीय पुरावशेषों के विशेषज्ञों का कहना है कि, High Heels वाले जूतों से ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों पर छेद हो सकते हैं.

Image Source: news18

8. भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ Selfie नही ले सकते हैं

श्रीलंका में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ Selfie लेना ग़ैरक़ानूनी है क्योंकि जब Selfie ली जाती है तो पीठ भगवान बुद्ध की प्रतिमा की तरफ़ होती है इसलिए इस पर रोक लगाई गई है.

Image Source: redd.it

9. पत्नी का बर्थ डे भूलना है अपराध

Samoa में प्रशांत महासागर के Polynesian क्षेत्र में अपनी पत्नी का बर्थ डे भूलना ग़ैरक़ानूनी माना जाता है ऐसा करने पर आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

Image Source: news18

भारत देश में भले ही सामान्य हो, लेकिन बाहर देशों में सोच समझकर जाना.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका