AC ख़रीदते वक़्त टन का ख़याल रखा जाता है, लेकिन जानते हो AC में ‘टन’ का क्या मतलब होता है

Maahi

What Does ‘Ton’ Mean in AC: देशभर में इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है. देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के इस मौसम में एयर कंडीशनर (AC) ‘डूबते हुए तिनके को सहारा’ देने का काम करता है. मतलब ये कि गर्मी से तड़प रहे इंसान को AC चंद मिनटों में शिमला और नैनीताल की वादियों में पहुंचा देता है. आज घरों से लेकर ऑफ़िसों तक हर जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है. एयर कंडीशनर (AC) के बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है. ये भी एक कमाल की चीज़ है. लेकिन इससे ज़्यादा कमाल की चीज़ AC का ‘टन’ है.

ये भी पढ़िए: जानते हो T-Shirt में ‘T’ का क्या मतलब होता है, दिलचस्प है इसका इतिहास

dandbclimatecare

हम जब भी एयर कंडीशनर (AC) ख़रीदने जाते हैं तो आपने अक्सर सेल्समैन को कहते हुए सुना होगा कि सर आप कितने टन (Ton) का AC ख़रीदना चाह रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति पहली बार AC ख़रीदने गया है तो उसे इस बारे में ज़रा सी भी जानकारी नहीं होती कि आख़िर इस ‘टन’ का क्या मतलब है?

indiatimes

तो चलिए अब आपको इस टन (Ton) के बारे में विस्तार से समझा देते हैं

दरअसल, एयर कंडीशनर (AC) में टन (Ton) का बेहद महत्व होता है. इसका सीधा संबंध AC की परफ़ॉर्मेंस से होता है. इसी आधार पर लोग अपनी आवश्यकता और बजट के हिसाब से AC ख़रीदते हैं. एयर कंडीशनर में ‘टन’ शब्द का मतलब उसकी कूलिंग कैपेसिटी से होता है न कि उसके वज़न से. इसे इस तरह समझ सकते हैं कि जितना ज़्यादा टन का AC होगा वो उतने ही बड़े एरिया को ठंडा कर सकेगा.

jagran

1 टन के AC का मतलब ये कमरे को 1 टन बर्फ़ जितनी ठंडक देगा, जबकि 2 टन का AC आपके कमरे को 2 टन बर्फ़ जितनी ठंडक देगा. कुल मिलाकर अगर आपके कमरे का साइज बड़ा है तो आपको 1.5 टन या 2 टन का एयर कंडीशनर ख़रीदना पड़ेगा. अगर कमरे का साइज़ छोटा है तो 1 टन के AC से ही काम चल जाएगा.

Firstcry

आख़िर क्या होता है ये ‘टन’?

टन (Ton) का मतलब Tonnage से है. Tonnage कूलिंग कपैसिटी को मापने के लिए इस्तेमाल होने वाली एक यूनिट या इकाई है. दरअसल, इसे ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) के ज़रिए नापा जाता है. बल्कि इसे ब्रिटिश थर्मल यूनिट प्रति घंटे के नाम से इस्तेमाल किया जाता है. किसी भी एयर कंडीशनर (AC) की ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) रेंज 5000 से 24,000 तक होती है. वहीं 1 टन का मतलब 12000 BTU होता है. BTU स्टैंडर्ड मेजरिंग यूनिट होती है.

Quora

BTU मतलब कूलिंग कपैसिटी

इसका साफ़ सा मतलब है जिस AC की BTU वैल्यू ज़्यादा होगी, उसकी कूलिंग क्षमता उतनी ही ज़्यादा होगी. इसका ये मतलब नहीं कि आप हमेशा ज़्यादा टन का ही AC ख़रीदें. ग्राहकों को अपनी ज़रूरत के हिसाब से AC ख़रीदना चाहिए. इसका पता आप अपने कमरे के साइज़ के हिसाब से लगा सकते हैं.

Tripadvisor

किस साइज़ के कमरे के लिए कितने टन का AC ख़रीदें

अगर आपके कमरे का साइज़ 150 वर्ग फ़ुट तक है तो आपके लिए 1 टन का AC काफ़ी है. 150-250 वर्ग फ़ुट साइज़ के कमरे के लिए 1.5 टन का AC, 250-400 वर्ग फ़ुट साइज़ के कमरे के लिए 2 टन का AC, 400-600 वर्ग फ़ुट साइज़ के कमरे के लिए 3 टन का AC ठीक रहेगा. वहीं अगर आपके कमरे का साइज़ 600-800 वर्ग फ़ुट है तो आपको बेहतर ठंडक के लिए 4 टन के AC की ज़रूरत पड़ेगी.

ये भी पढ़िए: जानते हो अगर ‘बैंक लोन’ लेने वाले शख़्स की मौत हो जाती है तो उसके बदले लोन कौन चुकाता है?

आपको ये भी पसंद आएगा