फ़ैशन शोज़ में जो रंगीले-छबीले कपड़े पहनकर मॉडल आते हैं, उनका शो के बाद क्या होता है?

Sanchita Pathak

फ़ैशन… बहुत से लोगों के समझ के परे, लेकिन एक ख़ास तबके के लिए सबकुछ. फ़ैशन शोज़ कुछ लोगों को वक़्त और पैसे की बर्बादी लगते हैं, तो कुछ लोगों को रचनात्मकता का पर्याय.

फ़ैशन शोज़ में मॉडल्स जो कपड़े पहनते हैं, उन्हें हम आम ज़िन्दगी में नहीं पहन सकते, ये हक़ीक़त है. लेकिन फिर भी भड़कीले मेकअप, हेयर-स्टाइल और डिज़ाइनर कपड़ों में मॉडल्स रैम्प पर चलते हैं.

I Am Fashion Rose

तो फिर उन कपड़ों का क्या होता है? Quora पर इस सवाल का जवाब हमें मिला. जिस प्रकार कुछ पेंटिंग्स और मूर्तियों के पीछे कोई न कोई कहानी ज़रूर होती है, उसी प्रकार फ़ैशन के कपड़ों के पीछे भी कोई कहानी, डिज़ाइनर की रचनात्मकता होती है.

ज़्यादातर फ़ैशन कलेक्शन एक Theme के अनुसार होते हैं. जो रंगीले कपड़े, हेयरस्टाइल, मेकअप में हमें मॉडल्स दिखते हैं, वो उसी Theme को प्रतिनिधत्व करते हैं.

Indian Express

डिज़ाइनर कपड़ों से फ़ैशन इंडस्ट्री को ये भी आईडिया हो जाता है कि आने वाले दिनों में कैसे Fabric, रंग, Texture ट्रेंड में आयेंगे.

डिज़ाइनर्स जो रैम्प पर दर्शाते हैं, वो आम लोगों के ख़रीदारी के लिए नहीं होते. उन डिज़ाइन्स में ही हल्के-फुल्के परिवर्तन करके कपड़ों को मार्केट में उतारा जाता है.

review fit health

Auto-Expos में दिखाई जाने वाली साड़ी गाड़ियां ख़रीदने लायक नहीं होती, यही Theory फ़ैशन शोज़ में दिखाये जाने वाले कपड़ों पर भी Apply होती है.  

Feature Image Source: Mimagazine

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका