Chewing Gum निगल लेने के बाद आख़िर होता क्या है बॉडी के अंदर, सच जान लो

Sanchita Pathak

बचपन में हमें, ग्रुप के बड़े बच्चे ये कहकर डराते थे कि अगर च्युइंग गम (Chewing Gum) निगल लिया तो वो 7 साल पेट के अंदर ही चिपका रहता है. इस डर से तो न जाने कितने बच्चों ने च्युइंग गम खाना बंद ही कर दिया होगा या बहुत ज़्यादा संभल कर खाते थे. बहुत सारे बच्चे तो च्युइंग गम का स्वाद ख़त्म होते ही उसे फेंक देते थे.

तो आख़िर इस बचपन के ‘तथ्य’ के पीछे की सच्चाई क्या है?

Pecan Tree Dental

च्युइंग गम निगलने पर क्या होगा? 

Healthline के एक लेख की मानें तो च्युइंग गम संभल कर चबाना चाहिये लेकिन अगर ग़लती से निगल ली है तो कोई परेशानी की बात नहीं है. पॉटी के साथ लगभग 40 घंटे बाद च्युइंग गम निकल आता है, ठीक वैसी ही जैसे बाक़ी खाने-पीने की चीज़ें. 

अगर आपने कम समय में काफ़ी सारे च्युइंग गम निगल लिये हैं तो इससे आपकी इंटेस्टाइन (Intestine) में ब्लॉकेज हो सकता है.

Mashed

च्युइंग गम निगल लेने के बाद क्या करना चाहिये? 

च्युइंग गम निगल लेने के बाद डॉक्टर के पास जाना ज़रूरी नहीं है क्योंकि ये डाइजेस्टिव ट्रैक्ट (Digestive Tract) से बाहर निकल जाता है. अगर किसी ने बहुत सारे च्युइंग गम और अन्य पदार्थ निगल लिये हैं जिन्हें पचाया नहीं जा सकता तो उससे ब्लॉकेज हो सकता है. ऐसे में सर्जरी करके चीज़ों को निकालना पड़ता है.

ब्लॉकेज के लक्षण हैं, एब्डोमिनल पेन (Abdominal Pain), कब्ज़ और उल्टियां.   

Eat This

कैसा बनता है च्युइंग गम 

द्वितीय विश्व युद्ध से पहले तक, मध्य अमेरिका में पाये जाने वाले Sapodilla पेड़ के रस में फ़्लेवर्स डालकर बनाया जाता था, च्युइंग गम. आजकल गम बेस (Gum Base) से बनाया जाता है च्युइंग गम. गम बेस, Polymers, Plasticizers और Resins का मिश्रण है. इसे Food-Grade Softeners, Preservatives, Sweeteners, रंग, फ़्लेवर्स के साथ मिक्स किया जाता है. गम में पाउडर्ड या Hard Polyol Coating होती है.  

पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताइए.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे