जानिए कहां छपती है अफ़ग़ानिस्तान की करेंसी और भारतीय रुपए में कितनी है इसकी क़ीमत

Nripendra

जैसा कि आपको मालूम होगा कि इस वक़्त अफ़ग़ानिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता चल रही है. अफ़ग़ानिस्तान पर आतंकी संगठन तालिबान का कब्ज़ा हो गया है. तालिबान नागरिक मूल्यों को ताक पर रख देश की सभी चीज़ों को अपने अनुसार करने पर तुला हुआ है. इस बीच अफ़ग़ानिस्तान की मुद्रा को लेकर भी चर्चा गर्म है कि ये गिर या अस्थिर हो सकती है. हालांकि, अभी तक यह स्थिर ही बनी हुई है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अफ़ग़ानिस्तान की करेंसी कहां छपती है और भारतीय रुपए में इसकी कितनी क़ीमत है.   

अफ़ग़ानी

wikipedia

अफ़ग़ानिस्तान में जो करेंसी चलती है, उसे अफ़ग़ानी कहते हैं. अफ़ग़ानी से पहले यहां अफ़गान रुपया चलता था. लेकिन, 1925 के बाद यहां नई मुद्रा अफ़ग़ानी का चलन शुरू हुआ.   

अफ़ग़ानिस्तान की केंद्रीय बैंक   

khaama

अफ़ग़ानी को छापने और उसे आबंटित करने का ज़िम्मा अफ़ग़ानिस्तान की केंद्रीय बैंक ‘Da Afghanistan Bank’ के कंधो पर होता है. अफ़ग़ानिस्तान की केंद्रीय बैंक की स्थापना 1939 में हुई थी. इस बैंक का हेडक्वाटर क़ाबुल में है. जानकारी के अनुसार, अफ़गानिस्तान में इस बैंक की 46 शाखाएं हैं.   

ये भी पढ़ें : पैसों से जुड़े 25 ऐसे रोचक तथ्य, जिन्हें आपने पहले कभी नहीं सुना होगा

1 हज़ार अफ़ग़ानी   

en.numista

यहां की करेंसी 1 अफ़ग़ानी से लेकर 1 हज़ार अफ़ग़ानी तक चलती है. अफ़गानी नोटों के साथ-साथ सिक्कों में भी उपलब्ध है. 

कहां छपती है अफ़ग़ानिस्तान की करेंसी?

wikipedia

जानकारी के अनुसार, ‘Da Afghanistan Bank’ हर पांच साल में अपनी करेंसी छवपाता है. लेकिन, अफ़ग़ानी अपने देश में नहीं बल्कि दूसरे देश में छपती है. जी हां, अफ़ग़ानिस्तान अपनी करेंसी इंग्लैंड के Basingstoke नामक शहर में छपवाता है. यहां सबसे बड़ी प्राइवेट करेंसी प्रीटिंग प्रेस है. जानकारी के अनुसार, इस प्रीटिंग प्रेस में 100 से भी ज़्यादा देशों की करेंसी छपती है. यहां सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है. इसीलिए, यहां नक़ली नोट छापने की आशंका न के बराबर होती है.   

भारतीय रुपए में कितनी है क़ीमत?

livemint

जानकारी के अनुसार, फिलहाल भारत के 94.45 रुपए 110 अफ़ग़ानी के बराबर हैं. 

ये भी पढ़ें : दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसकी फ़ोटो करेंसी नोट पर छपी, ख़ून देकर बचाई थी भारतीय कप्तान की जान   

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका