EXPERT Tips: अच्छी तरह जानिए क्या है Chlorinated Water के फ़ायदे और नुकसान

J P Gupta

पीने या फिर घरेलू उपयोग में इस्तेमाल होने वाले पानी (Water) को रोगाणु रहित बनाने के लिए उसे उबालना एक आसान और अच्छा तरीका है. मगर अधिक मात्रा में पानी को कीटाणु रहित बनाने के लिए Chlorination (क्लोरीनीकरण) बेस्ट उपाय है. क्लोरीनेशन क्या होता है और क्या है Chlorinated Water के फ़ायदे, चलिए मिलकर जानते हैं.

ये भी पढ़ें:  अगर घर में RO नहीं है और शुद्ध पानी चाहिए, तो पानी साफ़ करने के ये 10 घरेलू नुस्खे आपके लिए हैं

क्लोरीनेशन क्या होता है?

waterdepot

Chlorination (क्लोरीनीकरण) पानी को साफ़ करने की एक विधि है. इस तकनीक में पीने के पानी में क्लोरीन (Chlorine) मिलाया जाता है ताकी परजीवी, बैक्टीरिया और बीमारी पैदा करने वाले वायरस को ख़त्म किया जा सके. जल जनित रोगों जैसे हैजा, टाइफ़ाइड और पेचिश के कारण होने वाली मृत्यु से बचने के लिए क्लोरीनीकरण पानी को शुद्ध करने का आम और कारगर तकनीक है.

ये भी पढ़ें:  पानी कैसे बचाना है ये चेन्नई से सीखना चाहिए, यहां हर कोई पानी की एक-एक बूंद बचाने में जुटा है

इसे तीन प्रकार से किया जा सकता है ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोली और सोडियम हाइपोक्लोराइट (Sodium Hypochlorite) की मदद से.   

क्लोरीनीकरण की मदद से कैसे पानी को शुद्ध करें?  

freepik

-साफ़ कपड़े या कॉफ़ी फ़िल्टर की मदद से पहले पानी में मौजूद बड़ी अशुद्धियां छान लें. जिस बर्तन में पानी छान रहे हैं वो भी साफ़ होना चाहिए. 


-अब प्रत्येक लीटर पानी के हिसाब से 2 बूंद ब्लीच डालें. यानी एक लीटर पानी है तो उसमें 2 बूंद और 4 लीटर पानी है तो उसमें 8 बूंद ब्लीच की डालें. ब्लीच में कोई सेंट नहीं मिला होना चाहिए. 

-इसे एक घंटे के लिए रख दें. अब इसे सूंघे अगर इसमें क्लोरीन की हल्की महक आ रही है तो पानी पीने के लिए तैयार है. 

चलिए अब जानते हैं क्लोरीनीकरण के लाभ के बारे में…  

culligannation

1. जीवाणुओं को नष्ट करने में कारगर साबित होता है. 


2. ज़्यादा मात्रा हो जाने पर अवशेष क्लोरीन के रूप में आसानी से पहचानी जा सकती है. 

3. ये पानी को शुद्ध करने का सस्ता और किफ़ायती तरीका है.  

4. बाज़ार में क्लोरीन आसानी से उपलब्ध, इसलिए आसानी से इस विधि से पानी को शुद्ध किया जा सकता है.

अधिक क्लोरीन युक्त पानी (Chlorinated Water) या फिर ज़्यादा दिनों तक इस पानी को पीने के नुकसान  

wp

1. इससे पेट से जुड़ी बीमारियां- उल्टियां और दस्त आदि हो सकते हैं. 


2. क्लोरीन हमारे शरीर में प्रोटीन को नष्ट कर देता है. इससे स्किन और बालों पर भी बुरा असर पड़ता है. 

3. क्लोरीन युक्त जल पीने वालों में भोजन नली, मलाशय, सीने और गले के कैंसर की समस्या हो सकती है. 

4. क्लोरीन में Trihalomethanes(THMs) नामक विषाक्त पदार्थ होते हैं जो अस्थमा, मूत्राशय के कैंसर और हृदय रोग का कारण बन सकते हैं.

resources

नोट: जहां तक हो सके क्लोरीन युक्त (Chlorinated Water) पानी को न पीने की कोशिश करें. आपदा के समय में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन लंबे समय तक इसका उपयोग करना हमेशा हानिकारक ही साबित होता है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है