What Is Condom Name In Other Countries: सुरक्षित तरीके से सेक्स करने के लिए कंडोम बेहद ज़रूरी है. ये ना सिर्फ़ सेक्शुअल डिसीज़ से बचाता है, बल्क़ि अनचाही प्रेग्नेंसी का ख़तरा भी कम करता है. हालांकि, ज़्यादातर लोग आज भी कंडोम ख़रीदने में शरमाते हैं. यही वजह है कि लोग कंडोम की जगह अलग-अलग नामों और इशारों का इस्तेमाल कर मेडिकल स्टोर से कंडोम ख़रीदते हैं.
वैसे भी अलग-अलग देशों में कंडोम को डिफ़रेंट नामोंं से ही जाना जाता है. मसलन, भारत में कंडोम को निरोध भी कहते हैं. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आज आपको बताया जाए कि कंडोम को दुनिया के दूसरे देशों में किन नामों से जाना जाता है.
1.अमेरिका में कंडोम नाइटकैप कहा जाता है. साथ ही, इसे रबर और जिमी नाम से भी बुलाते हैं.
2. यूनाइटेड किंगडम कंडोम को कॉन्डम कहा जाता है. इसके अलावा, जॉनीज़ भी कहते हैं.
3. फ़्रांस में कंडोम को ला सिएस्टे और प्रेसेर्वटिफ जैसे नामों से जाना जाता है.
4. जापान में कंडोम का नाम बाब ला है. वहां इसी नाम से मेडिकल स्टोर पर कंडोम मिलता है.
5. डेनमार्क में कंडोम का नाम रबरमैन है.
6. चीन में कंडोम का नाम बियुन ताओ है.
7. तुर्की में इसे प्रेजरवातीफ नाम से जाना जाता है.
8. जर्मनी में बोलने का तरीका कंडोम ही है, बस उसे लिखते Condom की जगह Kondom हैं.
9. नाइजीरिया में इसे कॉन्डम और पेनिस हैट के नाम से जाना जाता है.
10. रूस में कंडोम को प्रीज़र्वेटिव के नाम से जानते हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे Expensive Condom है इतना महंगा, जो भेड़ की अंतड़ियों से हुआ था तैयार