Heat Wave क्या है और ये कितने तापमान पर अपना असर दिखाती है, जान लो

Kratika Nigam

What is Heat Wave: गर्मियां शुरू हो गई हैं. हालांकि, गर्मी ने शुरू के दिनों में अपना कहर बरपाया था, जो अभी कुछ दिनों से थोड़ा शांत है. अभी गर्मी के स्वभाव में थोड़ी नर्मी देखने को मिल रही है. मगर ये नर्मी कुछ दिनों में ख़त्म हो जाएगी जैसी ही मई और जून आएंगे गर्मी फिर से पड़ने लग जाएगी. उन महीनों में तो थपेड़े वाली गर्म हवाएं चलती हैं जिसमें सांस लेना भी मुश्किल होता है वो दो से तीन महीने पूरी तरह से शरीर को निचोड़ लेते हैं. कुछ सालों से, गर्मी आते ही एक शब्द जो काफ़ी सुनने को मिलता है वो है हीट वेव (Heat Wave).

Heat Wave
Image Source: herzindagi

कभी सोचा है हीट वेव क्या होती है (What is Heat Wave) और ये किस तापमान पर चलने लगती हैं? चलिए कोई नहीं हीट वेव से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें अब जान लीजिए.

बचपन में या अभी भी कई बार सुना होगा कि बहुत गर्म हवा चल रही है या लू चल रही है, जिसे आम तौर पर लोग लू कहते हैं उसे ही इंग्लिश में Heat Wave कहा जाता है. हीट वेव या लू तब चलती है जब गर्मी का पारा हद से पार चला जाता है. पिछले कुच सालों से ताबड़तोड़ गर्मी पड़ने के चलते हीट वेव की ख़बरें बहुत आ रही हैं. जब गर्मी दो या दो दिन से ज़्यादा पड़ती है तो ऐसी स्थिति में हीट वेव चलने लगती है.

Image Source: vox-cdn

ये भी पढ़ें: नारियल पानी और नीम से लेकर ये 8 आयुर्वेदिक चीज़ें और हर्ब्स, गर्मी में स्किन को करेंगे डिटॉक्स

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक,

तापमान के आधार पर समझिए कब कितने तापमान पर लू या हीट वेव चलती है, मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने पर लू या हीट वेव चलने लगती है.

Image Source: news-medical

इसके अलावा, जब तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है तो ये गर्मी की विकराल स्थिति होती है ऐसे में चलने वाली हीट वेव शारीरिक तौर पर बहुत नुकसान पहुंचाती है. भारत में हीट वेव मार्च से जून के बीच चलने लगती है, लेकिन इसका मुख्य महीना मई है. कभी भी गर्मी ज़्यादा बढ़ने के चलते जुलाई के महीने में भी हीट वेव चलने लगती है.

Image Source: tosshub

आपको बता दें, गर्मी में जब हवा रुक जाती है तो ऐसी स्थिति में हीट वेव चलने लगती है. ज़्यादा दवाब पड़ने से हवा नीचे की ओर चली जाती है जिससे ज़मीन के पास हवा को बढ़ने से रोकती है, तब लू या हीट वेव चलती है.

ये भी पढ़ें: इन 10 फ़ूड्स को कर लो अपनी डाइट में शामिल, गर्मियों में पाचन तंत्र और आंतों को रखेंगे कूल

हीट वेव से बचने के उपाय

जैसी कि हम सब जानते हैं हीट वेव शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं ऐसे में कुछ उपाय करके आप हीट वेव से होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं.

1. बाहर निकलने पर पानी या लिक्विड पीते रहें, जिससे शरीर में पानी की कमी न हो. ख़ुद को हाइड्रेट रखकर हीट वेव से बचा जा सकता है.

2. गर्मी के दिनों में कोशिश करें कि ज़्यादा देर तक बाहर न रहें. बाहर निकलते भी हैं तो फ़ुल कपड़े, टोपी, चश्मा और कुछ खाने-पीने की चीज़ें साथ लेकर जाएं.

Image Source: vox-cdn

3. गर्मी के दिनों में हाज़मा जल्दी ख़राब होता है ऐसे में मसालेदार खाना खाने से बचें.

4. बाहर निकलते समय सनस्कीन ज़रूर लगाकर जाएं.

हीट वेव चलने पर ख़ुद को बचाने के लिए इन बातों को गांठ बांध लें.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे