Pakistan National Drink: भारतीयों को सोते-जागते, उठते-बैठते बस चाय दे दो समझो उन्हें जन्नत मिल गई. दुखी होते हैं तो चाय, सुख में चाय, हंसने में चाय, रोने में चाय हर जगह चाय….चाय…चाय. अपने देश में चाय पीने का कोई समय नहीं होता बस मूड हो तो चाय पी ली जाती है. इसलिए ये सिर्फ़ एक पेय पदार्थ नहीं, बल्कि इमोशंस है. इस इमोशंस को ’17 अप्रैल 2013′ को ‘भारत की नेशनल ड्रिंक‘ घोषित करने का फ़ैसला किया गया था. भारत में चाय का यूज़ भी ज़्यादा होता है इसलिए उत्पादन भी ज़्यादा ही होता है.
ये तो हुई भारत की बात चाय नेशनल ड्रिंक है या नहीं उससे क्या फ़र्क़ पड़ता है. चाय के लिए लोगों का प्रेम उसे नेशनल ड्रिंक बना चुका है. मगर क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान की नेशनल ड्रिंक कौन-सी है? (Pakistan National Drink) नहीं जानते तो अब जान लो:
ये भी पढ़ें: भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी है लाल क़िला, जानिए इससे जुड़ी कुछ ख़ास बातें
भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी पीने के लिए कई तरह की फ़्लेवर की ड्रिंक उपलब्ध हैं. मगर चाय की ही तरह पाकिस्तानियों को भी एक ऐसा पेय पदार्थ है जिससे ख़ासा लगाव है और इसका ख़ुलासा पाकिस्तानी सरकार के एक पोल से हुआ. इस पोल को 24 जनवरी, 2019 को पाकिस्तानी सरकार ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से किया था, जिसमें जनता से पूछा गया था कि, पाकिस्तान की National Drink कौन-सी है? (National Drink Of Pakistan).
The Nation Daily के मुताबिक, ऑनलाइन पोल में 7616 लोगों ने वोट किया, जिसमें से 81.4% लोगों ने गन्ने के जूस पर, 14.6% लोगों ने ऑरेंज जूस पर, 4% लोगों ने गाजर के जूस पर को वोट दिया. इसी पोल के तहत पाकिस्तान सरकार ने सबसे ज़्यादा वोट मिलने वाले गन्ने के जूस को नेशनल ड्रिंक घोषित किया.
ये भी पढ़ें: भारत से लेकर पाकिस्तान तक, जानिये दुनिया के इन 10 देशों में कितनी है ‘1 Condom’ की क़ीमत
पाकिस्तान में गन्ने का बाकी जूस के मुक़ाबले आसानी से मिल जाता है. भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी सड़क के किनारे गन्ने के जूस के ठेले मिल जाते हैं. गर्मी में इसे काफ़ी पसंद किया जाता है.
इसके अलावा, पाकिस्तानी अख़बार The Express Tribune की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गुलाब जामुन को राष्ट्रीय मिठाई घोषित किया था.
आपको बता दें, outlookindia की रिपोर्ट के अनुसार, Twitter ने जुलाई और अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को भारत में बैन कर दिया था.
@GovtofPakistan अकाउंट को Twitter पर सर्च करने पर @GovtofPakistan’s account has been withheld in India in response to a legal demand इस तरह का नोटिफ़िकेशन आता है.