खाना खाने के तुरंत बाद गट-गट पी जाते हैं पानी तो हो जाएं सावधान, ये है स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

J P Gupta

आपने अकसर इस बात पर लोगों को बहस करते देखा होगा कि खाना खाते समय पानी पिया जाए या फिर खाना खाने के बाद. आप भी शायद इसी दुविधा में होंगे.

चलिए आज आपकी इस समस्या का हल भी एक्सपर्ट्स के हवाले किए देते हैं.

पानी पीने का सही समय

thesun

आयुर्वेदिक डॉ. ऐश्वर्या संतोष ने पानी पीने का सही समय बताया है. उनके मुताबिक, खाना खाने से पहले पानी पीना कमज़ोरी का कारण बन सकती है. वहीं खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना मोटापे का कारण बन सकता है. इसलिए हमें खाना खाते समय घूंट-घूंट पानी पीते रहना चाहिए. ये खाना खाते समय पानी पीने का बेस्ट तरीका है. 

ऐसा क्यों करना चाहिए?

hydralyte

खाना खाते समय सिप-सिप पानी पीने से खाना पचाने में आसानी होती है. 

किस प्रकार का पानी पीना है?

aimsindia

हमेशा गर्म पानी पीना चाहिए. ये पाचन और चयपाचय दोनों के लिए बेस्ट होता है. उन्होंने ये भी बताया कि पानी को गर्म करते समय उसमें कुछ जड़ी-बूटियों को भी मिलाना चाहिए. जैसे अदरक, सौंफ, बबूल आदि.

healthline

अब तो आपका पानी को लेकर कन्फ़्यूजन दूर हो गया होगा?

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे