चीता सबसे तेज़ दौड़ने वाला जानवर है, लेकिन क्या आप जानते हैं वो इतना तेज़ कैसे दौड़ पाता है?

Nripendra

What Makes Cheetah Run So Fast in Hindi: इंसानों से अलग प्रकृति ने हर छोटे-बड़े जीव को कुछ ख़ास चीज़ों से नवाज़ा है, ताकि वो अपने भोजन की व्यवस्था ख़ुद कर सकें और जीवित रह सकें. जैसे एक चींटी अपने से कई गुना वज़न उठा सकती है, तो वहीं, पानी में रहने वाला मगरमच्छ अपने मज़बूत जबड़ों की मदद से अपने शिकार को दबोच लेता है. 

हर जानवर अपनी अलग-अलग विशेषताओं के लिए जाना जाता है. इसमें दुनिया का सबसे तेज़ दौड़ने वाला जानवर चीता भी शामिल है, जिसकी रफ़्तार के आगे कोई जानवर नहीं टिक पाता. लेकिन, क्या आपको पता है कि एक चीता इतनी तेज़ी से कैसे दौड़ पाता है? उसमें ऐसी क्या ख़ासियत है कि वो रफ़्तार में बाकी जीवों को पीछे छोड़ देता है? इस ख़ास लेख में हम इसी विषय पर आपको जानकारी देंगे. 

Image Source: Wikipedia

आइये, अब विस्तार से जानते हैं कि एक चीता इतनी तेज़ी से कैसे दौड़ (What Makes Cheetah Run So Fast in Hindi) पाता है. 

सबसे तेज़ दौड़ने वाला जीव है चीता – Cheetah the World’s Fastest Animal 

Image Source: nationalgeographic

What Makes Cheetah Run So Fast in Hindi: चीता को दुनिया का सबसे तेज़ दौड़ने वाल लैंड एनिमल कहा जाता है. African Wildlife Foundation के अनुसार, चीता 70 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है. चीते की इस रफ़्तार के बारे में नेशनल जियोग्राफ़िक भी यही कहता है. इसके अलावा, एक चीता 20 फ़ीट तक की लंबी कूद लगा सकता है. 

चीता इतनी तेज़ी से कैसे दौड़ पाता है?  How do Cheetahs Run Fast?

Image Source: animalark

What Makes Cheetah Run So Fast in Hindi: ये जानना दिलचस्प हो सकता है कि एक चीता तेज़ कैसे दौड़ पाता है. दरअसल, इसके पीछे चीते की ख़ास शारीरिक रचना ज़िम्मेदार है, जो इसे तेज़ रफ़्तार देने में मदद करती है. सबसे पहली ख़ासियत तो ये है कि चीता एक लाइट वेट वाला जानवर है और ये एक सामान्य-सी बात है कि भारी भरकम शरीर की तुलना में हल्का शरीर तेज़ दौड़ने में मदद करता है. 

इसके अलावा, चीते का सिर छोटा होता है और उसकी टांगे लंबी, जिससे चीते को शानदार तरीक़े से हवा में गति बनाए रखने (Aerodynamics) में मदद मिलती है. 

Image Source: study

इसके अलावा, चीते की रीढ़ यानी स्पाइन लचीली होती है, जिससे दौड़ के समय शरीर को फ़ैलाने में मदद मिलती है. इस फ़्लेक्सिबिलिटी के कारण चीता अपने कूल्हों के साथ-साथ स्कैपुला (सोल्डर ब्लेड) को उस ओर मोड़ पाता है, जिससे स्पीड बढ़ सके. 

वहीं, चीते के चौड़े नथुने (Nostrils), एक शक्तिशाली ह्रदय और बडे़ फेंफड़े मांसपेशियों को अत्यधिक ऑक्सीजन देने में मदद करते हैं. चीते का शरीर तेज़ दौड़ लगाने की बना है. शिकार का पीछा करने के बाद चीते को ख़ुद को रिकवर करने के लिए क़रीब 30 सेकंड का वक़्त लगता है. इसके बाद ही वो दूसरा शिकार कर सकता है. 

चीता शिकार कैसे करता है?  How Does a Cheetah Hunt in Hindi?

Image Source: discoverwildlife

What Makes Cheetah Run So Fast in Hindi:बहुत से जंगली जानवर रात में शिकार करते हैं, तो कुछ दिन-रात दोनों, लेकिन चीता उन जानवरों में शामिल है, दिन में ही शिकार करते हैं. वो अक्सर सुबह तड़के और दोपहर ख़त्म होने से पहले शिकार करते हैं. चीते रात में शिकार नहीं कर पाते, क्योंकि उनका नाइट विज़न उतना अच्छा नहीं होता, कि रात में अच्छे से शिकार कर पाएं. 

इसके अलावा, चीते ऊंची घास से ढके मैदानों में शिकार करना पसंद करते हैं, जो उन्हें ख़ुद को छिपाने में मदद करती हैं. शिकार को चुनने के बाद चीता अपने शिकार का पीछा करता है. वहीं, चीते के विषय में एक बात ये जाननी ज़रूरी है कि घात लगाने से पहले उन्हें शिकार के नज़दीक रहने की ज़रूरत होती है, क्योंकि वो अगर दूर से दौड़ेंगे, तो जल्दी थक जाएंगे और इससे शिकार हाथ से निकल सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
एक्टिंग शानदार…स्टाइल दमदार, जानिए टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ज़िंदगी से जुड़े 8 फ़ैक्ट्स
Santhal Tribe: पूर्वज थे महान सेनानी, डांस है इनकी पहचान, जानिए संथाल जनजाति के 9 दिलचस्प Facts
Rohit Shetty: ‘मां थी स्टंट वुमेन, पापा थे विलेन’, जानिए रोहित शेट्टी से जुड़े 8 दिलचस्प Facts
शाहरुख़ नहीं थे ‘राज’ के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानिए DDLJ के ऐसे और 9 Unknown Facts
BSF 58th Raising Day 2022: जानिए विश्व की सबसे बड़ी फ़ोर्स BSF के बारे में 10 दिलचस्प Facts
World Population: दुनिया की आबादी हुई 8 अरब, भारत 2023 में बनेगा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश