जब आप अनानास खाते हैं तो अनानास भी आपको खाता है, एक डॉक्टर ने बताई बड़ी मज़ेदार बात

Abhilash

अनानास खाते हुए जीभ में एक अजीब सा अहसास होता है. ऐसा लगता है मानो जीभ जल रही हो, कुछ लोगों को खुजली का भी एहसास होता है. इसी चक्कर में कई लोग अनानास बिल्कुल ही पसंद नहीं करते, उन्हें लगता है कि उन्हें इससे एलर्जी है. लोग अनानास या तो इसी दर्द के साथ खा जाते हैं या एकदम ही खाना छोड़ देते हैं, इसके पीछे का कारण नहीं जानते. सच ये है कि जब आप अनानास खा रहे होते हैं तो अनानास भी आपको खा रहा होता है. 

pexels

हाल ही में United Kingdom के डॉक्टर करण राज ने अपने सोशल मीडिया में एक 23 सेकंड का वीडियो डाला. डॉक्टर करण सोशल मीडिया में बहुत फ़ेमस हैं. इनके TikTok में 30 लाख के आसपास और YouTube में 37 हज़ार से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. इस वीडियो में डॉक्टर ने बताया कि जब भी हम अनानास खाते हैं तो अनानास भी हमें खाता है. इसलिए अनानस खाते ही जीभ में झुनझुनाहट और खुजली सी होती है. 

https://www.youtube.com/watch?v=s-1YbvQBdas

डॉक्टर ने वीडियो में बताया कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अनानास में ब्रोमेलैन नाम का एक एंजाइम पाया जाता है. ये एंजाइम प्रोटीन को पचाता है. क्योंकि आपका शरीर प्रोटीन का बना होता है, इसलिए जो अनानास आप खाते हैं वो भो आपको पचाने की कोशिश करता है. इसकी शुरुआत जीभ और मुंह के ऊपरी हिस्से से होती है.

pixabay

“मगर घबराने की बात नहीं है. एक बार जब आप अनानास निगल लेते हैं, तो आपके पेट में मौजूद एसिड इस एंजाइम को ख़त्म कर देते हैं.” डॉक्टर ने आगे बताया. 

 तो बस आप टेंशन ख़त्म कीजिये और बड़े आराम से खाइये अनानास.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे