आगरा में इन 8 होटल्स में रुक सकते हैं, इनमें लग्ज़री से लेकर किफ़ायती तक सारे ऑप्शन हैं

J P Gupta

दुनियाभर के टूरिस्ट आगरा में ताज महल और दूसरे ऐतिहासिक स्थल देखने आते हैं. उनका ये ट्रिप 2-3 दिन का होता है. इसलिए यहां किसी अच्छे होटल में पहले से बुकिंग करवा लेना अच्छा होता है. आज हम आपको आगरा के कुछ बेस्ट होटल्स के बारे में बता रहें हैं, जहां आप ठहर कर अपने इस ट्रिप का लुत्फ़ उठा सकते हैं. 

1. द कोरल ट्री होमस्टे 

airbnb

इस होमस्टे में आपको घर में रहने जैसा एहसास होगा. ये ताजमहल से 10 मिनट की दूरी पर है. यहां एक रूम 2500 रुपये में मिल जाएगा. 

पता: 4, जलमा रिसर्च इंस्टीट्यूट, अमर लोक कॉलोनी, पकटोला, ताजगंज. 

2. होटल ताज रिसॉर्ट्स 

agoda

ये आगरा के किफ़ायती होटल्स में से एक है. इसकी छत पर एक सुंदर रेस्टोरेंट हैं जहां से ताजमहल का बेस्ट व्यू मिलता है. इसका एक रूम 1200-1500 रुपये में बुक हो जाएगा. 

पता: 538, ताज ईस्ट गेट रोड, शिल्प ग्राम के पास, ताजगंज. 

3. कंट्रीयार्ड आगरा 

booking

ताजमहल से 15 मिनट की ड्राइव पर है ये होटल. यहां आप 3200 रुपये में अच्छा रूम बुक कर सकते हैं. यहां के रेस्टोरेंट में आगरा के बेस्ट मोमोज़ मिलते हैं. 

पता: Ii फतेहाबाद रोड, ताज नगरी फ़ेस- 2, ताजगंज. 

4. द ओबेरॉय अमरविलास 

makemytrip

ये एक लग्ज़री होटल है. यहां से ताजमहल का बेस्ट व्यू देखने को मिलता है. ये ताजमहल से बस 600 मीटर की दूरी पर है. इसका सबसे सस्ता कमरा 35 हज़ार से 50 हज़ार रुपये तक में बुक होता है.

पता: द ओबेरॉय अमरविलास, ताज ईस्ट गेट रोड. 

5. ITC मुग़ल 

itchotels

ये भी एक लग्ज़री होटल है. यहां सबसे सस्ता रूम 4000 रुपये में उपलब्ध है. ये अपनी ख़ास मुग़ल स्टाइल वास्तुकला के लिए फ़ेमस है.

पता: ITC मुग़ल फतेहाबाद रोड, ताजगंज. 

6. ट्राइडेंट आगरा 

santorinidave

मुग़ल वास्तुकला से मैच करता है इस होटल का डिज़ाइन. इसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है. यहां एक कमरा 5 हज़ार में बुक कर सकते हैं. 

पता: फतेहाबाद रोड, TDI मॉल के पास, बसई खुर्द, ताजगंज. 

7. Bedweiser Backpackers Hostel 

booking

इस होस्टल में आप सिंगल रूम से लेकर 4 बेड वाले रूम को भी बुक कर सकते हैं. यहां रूफ़टॉप रेस्टोरेंट भी है. यहां आप 950 रुपये में कमरा बुक कर सकते हैं. 

पता: शंकर मंडल रोड, ताज नगरी, तेलीपारा. 

8. होटल गंगा रत्न 

booking

ये होटल ताजमहल से 600 मीटर की दूरी पर है. किफ़ायती दाम में बेस्ट सर्विस यहां पर मिलती है. यहां आप 900 रुपये में रूम बुक कर सकते हैं. 

पता: फतेहाबाद रोड, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स एरिया, जगजीवनराम क्रॉसिंग के पास.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका