मार्केट में चाहे कितने ही घी क्यों न आ जाएं, पर घर में बिलो कर बनाये गए घी की बात ही अलग थी

J P Gupta

देसी घी के बिना हम भारतीयों का खाना अधूरा रहता है. दाल में तड़का लगाना हो तो घी, पराठे बनाने हो तो घी. हमारे यहां हर घर की रसोई में घी ज़रूर मिलता है. लेकिन आजकल बाज़ार में Processed ही उपलब्ध है. हाथों से बनाए गए घी का मिल पाना घास के ढेर में सूई तलाशने जैसा हो गया है.

हाथ से बिलोय हुए घी का स्वाद आज तक भुलाये नहीं भूलता. बचपन में जब गर्मियों कि छुट्टियों में हम घर जाया करते थे, तब दादी मां अपने हाथों से बना देसी घी हमें खिलाती थी.

fashion

इसकी एक-एक बूंद में शुद्धता और टेस्ट का एहसास होता था. चाहे सब्ज़ी हो या फिर दाल इस देसी घी के मिलने से उनका स्वाद निराला हो जाता था. घी खाने का आलम ये था कि हम रोटी में घी चुपड़ कर नमक डालकर उसे बड़े ही चाव से खाते थे.

मगर शहर में आने के बाद उस देसी घी की बस यादें ही हमारे साथ रह गई हैं. यहां हमें मज़बूरन Processed घी खाना पड़ रहा है, जो मशीन से बना होता है. इस घी में न तो स्वाद होता है न ही वो सुगंध जो कि दिल को मोहित कर ले.

tripadvisor

जिन लोगों ने सिर्फ़ पैकेट का ही घी खाया उनकी जानकारी के लिए बता दें की देसी घी असल में कैसे बनाया जाता है. गांव में घी बनाने की एक लंबी प्रकिया अपनाई जाती है. इसके लिए पहले दूध को गर्म किया जाता है. जब उसका रंग हल्का गेंहुआ हो जाता है तब उसमें दही मिलाकर रात भर जमने के लिए एक मिट्टी के बर्तन में रख दिया जाता है.

youtube

फिर सुबह उस दही को मथानी की मदद से बिलोकर उससे मक्खन तैयार करते हैं. ये वही मक्खन है जिसे भगवान कृष्ण चुरा कर खाते थे. इसीलिए तो उन्हें माखनचोर कहा जाता है. इस मक्खन को इकठ्ठा कर कड़ाही में तेज़ आंच पर पकाया जाता है. इस तरह तैयार होता है स्वादिष्ट और पौष्टिक घी. ये घी बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है.

hindirush

जबकि Processed घी को बड़े स्तर पर मशीनों के द्वारा बनाया जाता है. कुछ लोग इसे दूध से तो कुछ दूध की मलाई से बनाते हैं. भले ही इनका प्रोसेस बहुत ही तेज़ होता है और एक ही दिन में सैंकड़ों लीटर घी तैयार हो जाता है, लेकिन देसी घी जैसा स्वाद इनमें कतई नहीं आता. न ही इसे पचा पाना आसान होता है.

shutterstock

इसलिए जिन लोगों ने हाथ से बना देसी घी खाया होगा उनको रह-रह कर देसी घी की ही याद सताती होगी. य़कीन न आए तो एक बार अपने पिताजी या फिर दादाजी से पूछ कर देख लेना. जवाब मिल जाएगा.

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका