मिलिए ‘मटका मैन’ से, जो लंदन से आकर दिल्ली वासियों को ठंडा पानी पिला रहे हैं

Abhay Sinha

हमारी धरती पर जीवन है, क्योंकि यहां पर पानी है. मगर इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकी लाइफ़ में पानी सुलभ नहीं है. वो एक-एक बूंद को तरसते हैं. ये हाल सिर्फ़ सूखाग्रस्त इलाकों का ही नहीं, बल्कि हमारे शहरों में रहने वाले बहुत से ग़रीब-मज़दूरों का भी है. दिनभर तपती गर्मी में काम करने वाले ये लोग अपनी प्यास बुझाने को यहां-वहां भटकते हैं. यूं तो इस बात को हम सब जानते हैं, मगर मदद कुछ लोग ही करते हैं. 69 साल के अलगराजनम नटराजन (Alagarathanam Natarajan) ऐसे ही लोगों में से एक हैं.

indiatimes

ये भी पढ़ें: ईंटें उठाने से लेकर बॉडीबिल्डिंग में Gold जीतने तक, पढ़ें एक ‘मज़दूर मां’ की प्रेरणादायक कहानी

नटराजन एक कैंसर सर्वाइवर हैं और उन्हें लोग ‘मटका मैन’ (Matka Man) के नाम से जानते हैं. वो हर रोज़ सुबह-सुबह अपनी वैन से 70 मटकों में पानी भरने निकलते हैं, ताकि गर्मी में लोग अपनी प्यास बुझा सकें. 

आइए जानते हैं ‘मटका मैन’ (Matka Man) के नाम से मशहूर अलगराजनम नटराजन की कहानी-

40 साल बाद लंदन से लौटे भारत

मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले नटराजन 40 साल बाद लंदन से भारत आए, तो दिल्ली में रहने लगे. वो कैंसर सर्वाइवर हैं, तो दूसरे कैंसर पेशेंट्स की मदद करने लगे. अनाथालयों के लिए भी वॉलियंटर का काम करते हैं. इस दौरान उन्हें ये देखकर हैरत हुई कि दिल्ली में कितने ऐसे लोग हैं, जिन्हें चिलचिलाती गर्मी में ठंडा पानी तक नसीब नहीं. 

indiatimes

इसमें रेहड़ी-पटरी वाले, सड़क पर सफ़ाई करने वाले, रिक्शा चलाने वाले जैसे तमाम ग़रीब लोग हैं. अपनी आर्थिक स्थिति के चलते ये लोग मार्केट से पानी की बोतल ख़रीद कर नहीं पी सकते. ऐसे में नटराजन ने इन लोगों के लिए अपने घर के बाहर एक वाटर कूलर रख दिया. मगर उन्हें ये काफ़ी नहीं लगा. वो ज़्यादा से ज़्यादा लोगोंं तक पानी पहुंचाना चाहते थे.

शहर में जगह-जगह लगा दिए मटके

ज़्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए नटराजन ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में मिट्टी के मटके लगा दिए. वो हर रोज़ सुबह ठंडा पानी लेकर अपनी वैन से निकलते हैं और क़रीब 70 मटकों में पानी भरते हैं. इस काम के लिए उन्होंने अपनी वैन को मॉडीफ़ाई भी करवाया. पानी वितरण के लिए नटराजन ने 800 लीटर की टंकी, पंप और जनरेटर से वैन को लैस किया. उनके इस नेक दिल काम ने उन्हें शहर में ‘मटका मैन’ (Matka Man) के नाम से फ़ेमस कर दिया.

indiatimes

बतौर नटराजन वो गर्मियों में अपनी वैन से चार बार दिन में जाकर पानी भरते हैं, ताकि मटके खाली न रहें. वो कहते हैं, ‘गर्मियों के महीनों में मटके को एक दिन में लगभग 2,000 लीटर पानी की आवश्यकता होती है. पानी की आपूर्ति पास के एक स्कूल और दो अन्य भले लोगों द्वार की जाती है. बाकी पानी का इंतज़ाम मैं अपने घर से करता हूं. मैं अपनी वैन के साथ रोजाना इन स्टैंडों का रखरखाव करता हूं.’

मटका स्टैंड्स पर लिख रखा है अपना फ़ोन नंबर पर 

नटराजन ने सभी मटका स्टैंड्स पर अपना फ़ोन नंबर लिख रखा है, ताकि पानी ख़त्म होने पर उन्हें जानकारी मिल जाए. साथ ही, लोगों के बैठने के लिए उन्होंने बेंच का इंतज़ाम भी किया है. 

indiatimes

वो दूसरों से भी अपने घरों के बाहर मटके रखने का अनुरोध करते हैं, ताकि वो उन्हें भी भर सकें. नटराजन को रोज़ इस काम में तीन से चार घंटे लगते हैं. ऐसे में उन्होंने अब एक असिस्टेंट भी रख लिया है. बता दें, वो 40-50 किलोग्राम मौसमी फल और सब्जियां भी नियमित रूप से लोगों में बांटने की कोशिश करते हैं.

उनका मानना ​​है कि लोगों को दूसरों की परवाह करनी चाहिए. हम सभी के पास समाज को देने के लिए कुछ न कुछ होता है और हमें शेयर करना चाहिए. वाक़ई अलगराजनम नटराजन बहुत नेक काम कर रहे हैं और ऐसा ‘मटका मैन’ (Matka Man) हर शहर-गांव में होना चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए केरल की पहली महिला आदिवासी IAS की प्रेरणादायक कहानी, जोश से भर देगा दिल
पढ़ाई के लिए नहीं की शादी… 25 साल में 23 बार हुए फ़ेल, जानिए 56 वर्षीय राजकरन की Success स्टोरी
कौन है KBC में स्पेशल गेस्ट बने रवि बापटले, HIV बच्चों के लिए मसीहा है ये शख़्स
सरकारी स्कूल से पढ़े…माता-पिता हैं मजदूर, ऐसे किया बौद्धमणि ने गांव से ISRO तक का सफ़र पूरा
सास-ससुर ने दिया साथ और पति-पत्नी ने एक साथ BPSC की परीक्षा की पास, जानिए इनकी प्रेरणादायक Story 
पहचान कौन? लोग लुक्स की वजह से समझते थे वेटर, आज हैं भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर