घड़ी की दुकान पर हर घड़ी में 10 बजकर 10 मिनट का समय ही सेट होता है, जानिए ऐसा क्यों है

Abhay Sinha

Why 10 Past 10 Is The Default Setting For Clocks: आप कभी न कभी घड़ी के शोरूम में गए होंगे या नयी घड़ी आपके घर पर आई होगी. अगर आपने गौर किया होगा कि नयी घड़ी में अक्सर समय 10 बजकर 10 मिनट ही सेट किया जाता है (Default setting for clock and watches). फिर चाहें वॉल क्‍लॉक हो या टाइमपीस या फिर रिस्‍ट वॉच, सभी नयी घड़ि‍यों में यही समय दिखाया जाता है. मगर आपने कभी सोचा कि ऐसा क्यों होता है? (Mystery about clock times)

medium

तो चलिए आज इसी सवाल का जवाब तलाशते हैं- (Interesting facts about clock time)

अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं

कई लोगों का कहना है, 10 बजकर 10 मिनट का कनेक्‍शन अब्राहम लिंकन, मार्टिन लूथर किंग द्वितीय की मौत के समय से है. मगर ये सच नहीं है. क्योंकि, अब्राहम लिंकन को गोली 10 बजकर 15 मिनट पर लगी थी और मौत अगली सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर हुई थी. वहीं, मार्टिन लूथर की मौत शाम को 7 बजकर 5 मिनट पर हुई थी. (Clock time myths Related American presidents death)

funkids

कुछ लोग इसे अमेरिका द्वारा जापान के हीरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले से जोड़ कर भी देखते हैं. लोगों का कहना है कि 10 बजकर 10 मिनट पर ही परमाणु बम गिराया गया था. जबकि हक़ीक़त में बम साल 1945 में 8:15 और 11:02 पर गिराया गया था.

ऐसे ही कई मिथक प्रचलित हैं. हालांकि, सच के क़रीब कोई नहीं है.

Why 10 Past 10 Is The Default Setting For Clocks

entertales

फिर घड़ी कंपनियां ऐसा क्यों करती हैं?

पहला रीज़न तो हैप्पी स्माइली फ़ेस है. दरअसल, 10 बजकर 10 मिनट का समय हैप्‍पी स्‍माइली की तरह हैप्‍पी मूड को बताता है. घड़ी कंपनियों का ये भी मानना है ये समय घड़ी की खूबसूरती को साफ़ तौर पर बयां करता है.

ऐसा करने की कई वजह बताई गई हैं. जो है सुइयों का अरेंजमेंट. दरअसल, कई घड़ि‍यों में 3, 6 और 9 अंकों के पास तारीख या फिर सेकंड डायल मौजूद होता है.इसलिए घड़ी में 10 बजकर 10 मिनट बजने पर न तो सेकंड डायल की खूबसूरती पर असर पड़ता है और न ही तारीख की जगह को सुइयां घेरती है.

hearstapps

वहीं, जब घड़ी में 10 बजकर 10 मिनट हो रहे होते हैं तो तीनों सुई एक दूसरे को ओवरलैप नहीं करतीं. इसके साथ ही घड़ी पर मौजूद कंपनी का लोगो और ब्रांड का नाम भी साफ़-साफ़ नज़र आता है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका के नेशनल पार्क में बहता है एक अद्भुत झरना जिससे पानी नहीं, गिरती हैं आग की लपटें

आपको ये भी पसंद आएगा
कलाई पर करोड़ों रुपये बांधकर घूमती हैं नीता अंबानी, उनकी ये घड़ी अरबपतियों के भी होश उड़ा देगी
चीन के अंतिम राजा की घड़ी नीलामी में 51 करोड़ में बिकी, इसकी ख़ासियत जान लो
कभी सोचा है कि घड़ी में मिनट की सुई बड़ी और घंटे की छोटी क्यों होती है?
Rolex के सपने देखने वालों ये घड़ियां इतनी महंगी क्यों होती है, आज ये भी जान लो
जानिए कैसे हुई थी Rolex कंपनी की शुरुआत और क्यों ये घड़ियां इतनी महंगी बिकती हैं
लोगों के चेहरे पर 12 बज सकते हैं, लेकिन दुनिया की इस अनोखी घड़ी में 12 कभी नहीं बजते