ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है, लेकिन मृत शरीर तैरता रहता है, आख़िर ऐसा क्यों?

Abhay Sinha

एक ज़िंदा इंसान जिसे तैरना न होता हो, अगर वो पानी में उतर जाए तो कुछ ही पल में डूबने लगता है. लाख कोशिशों के बावजूद वो पानी के ऊपर नहीं आ पाता. मगर वहीं, एक मृत शरीर बिना किसी प्रयास के आसानी से पानी पर तैरता रहता है. ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि आख़िर ऐसा क्यों होता है?

hswstatic

तो आइए आज इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश की जाए.

पहले समझें कि कोई चीज़ पानी पर तैरती कैसे है

britannica

इसके पीछे साधारण सा विज्ञान है. जिस चीज़ का घनत्व पानी से ज़्यादा होगा, वो चीज़ पानी में डूब जाएगी. अगर इंसान अपने घनत्व से ज़्यादा पानी को हटा पाता है, तो वो तैरता रहता है, लेकिन जब इंसान या फिर कोई भी चीज़ अपने भार के बराबर पानी नहीं हटा पाती, तो वो डूब जाती है. 

ये भी पढ़ें: क्या आपने कभी सोचा कि SIM Cards कोने से कटे हुए क्यों होते हैं?

तो फिर शव पानी पर कैसे तैरता है?

पानी में डूबने पर इंसान के फेफड़ों में पानी भर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. मरने के बाद शरीर पानी की सतह पर उतराने लगता है. हालांकि, तुरंत ऐसा नहीं होता. बल्कि पहले वो डूबता ही है. वो तब तक डूबता है, जब तक पानी की सतह तक नहीं पहुंच जाता. 

picdn

अब होता ये है कि मरने के बाद इम्यून सिस्टम काम करना बंद कर देता है. शरीर डीकंपोज़ होना शुरू हो जाता है. बैक्टीरिया मृत शरीर की कोशिकाओं और ऊतकों को समाप्त करना शुरू कर देते हैं. शरीर के सड़ने की इस प्रक्रिया में शरीर में मौजूद मीथेन, अमोनिया, कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन जैसी गैसों का शरीर में बनना और बाहर निकलना शुरू हो जाता है.

अंदर गैस पैदा होने से मृत शरीर पानी में फूलने लगता. जिस वजह से शरीर का आयतन बढ़ता है और घनत्व कम हो जाता है. जैसे ही शरीर का घनत्व पानी से कम होता है, वो धीरे-धीरे सतह पर आने लगता है. सीधे शब्दों में कहें तो जब मृत शरीर का भार पानी से कम हो जाता है, तो वो सतह पर उतराने लगता है.

scienceabc

गर्म और ठंडे पानी का भी इस पर होता है असर

एक मृत शरीर कितने दिन में पानी की सतह पर आएगा, ये पानी के तापमान पर निर्भर करता है. गर्म पानी में शरीर के अंदर गैसें तेज़ी से बनती हैं. ऐसे में शरीर 24 से 48 घंटे में सतह पर आ सकता है. वहीं, ठंडे पानी में शरीर की सड़ने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है. इस स्थिति में एक शरीर को सतह पर आने में हफ़्ताभर भी लग सकता है.

उम्मीद है कि अब जान चुके होंगे कि एक मृत शरीर पानी पर कैसे तैरता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे