सवाल था, घूमने के लिए भारतीयों की पहली पसंद स्विट्ज़रलैंड क्यों है, जवाब काफ़ी मज़ेदार मिले

Kratika Nigam

कुछ तो लोग कहेंगे, तो कहने दो 


स्विट्ज़रलैंड का नाम लेते ही सबसे पहले जो याद आता है वो हैं, यश चोपड़ा की फ़िल्में. उनकी फ़िल्मों में स्विट्ज़रलैंड की ख़ूबसूरती को जिस तरह से पर्दे पर उतारा गया है, वो किसी तारीफ़ का मोहताज़ नहीं है. मेरी तरह आप सबका भी वो ड्रीम होगा कि स्विट्ज़रलैंड की हंसी वादियों में घूमने का मौक़ा मिले. हम भी इन स्टार्स की तरह इन हंसी वादियों में खो जाएं. शायद यही वजह है कि हर भारतीय एक बार स्विट्ज़रलैंड ज़रूर जाना चाहता है.

आपके साथ-साथ ये जिज्ञासा हमें भी हुई कि ऐसा क्या है स्विट्ज़रलैंड में, तो एक जानी-मानी वेबसाइट Reddit ने लोगों से पूछ ही लिया कि आख़िर उन्हें स्विट्ज़रलैंड क्यों पसंद है और वो यहां क्यों जाना चाहेंगे, तो जो जवाब मिले उन्हें सुनकर आपको मज़ा आ जाएगा.

1. इसके झंडे में जो बड़ा सा प्लस है वो.

thelocal

2. पुरानी बॉलीवुड फ़िल्मों की वजह से वहां जाना चाहते हैं. 

indiatvnews

3. मुझे वहां जाने का ऑनर चाहिए.

ytimg

4. ये सब शुरू हुआ दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे से. जिसने मुझे स्विट्ज़रलैंड जाने के लिए मजबूर कर दिया. 

jagranimages

5.ये सब बॉलीवुड फ़िल्मों की वजह से है, जो लोग यहां जाने के लिए इतने उत्सुक रहते हैं. ये एक ऐसा देश है जहां अभिनेता हो या क्रिकेटर सबकी बहुत मांग है.

bollywoodlife

6. एक ने जवाब में लिखा, कि इससे भी चीप और बेस्ट प्लेस हैं जैसे, इटली और फ़्रांस. तभी दूसरे ने जवाब दिया कि हो सकते हैं लेकिन यहां इनका विज्ञापन करने की ज़रूरत नहीं है और लोग अगर जाना चाहते हैं स्विट्ज़रलैंड तो उन्हें जाने दो.

tui

7. मेरे पापा बहुत अच्छी-अच्छी जगह गए हैं. कई पहाड़ियों पर भी चढ़े हैं, लेकिन जब वो पिछले साल स्विट्ज़रलैंड गए, तो वो यहां की तारीफ़ करते नहीं थके और मैं भी ऐसा ही मानती हूं. 

cloudfront

8. एक ने सिर्फ़ लिखा, ‘किंग ख़ान’, बाकि आप समझदार हैं.

dmcdn

9. एक ने तो गाने के ज़रिए अपनी भावनों को व्यक्त किया, तुझे देखा तो ये जाना सनम… 

blogspot

10. अब मेरी लिस्ट में लेक कोमो भी है.

cloudinary

11. एक ने लिखा मेरी मां 60 साल की हैं और वो स्विट्ज़रलैंड के बारे में बताती हैं कि धरती पर अगर स्वर्ग है तो यहीं है. 

worldatlas

12. क्योंकि, हम जम्मू-कश्मीर नहीं जा सकते हैं.

jdmagicbox

13. एक ने लिखा, मैं मानता हूं कि स्विट्ज़रलैंड बहुत ख़ूबसूरत है और यहां की कुछ जगहें तो बहुत ज़्यादा बेहतरीन हैं. मुझे पता है कि इसके आस पास के अल्पाइन क्षेत्र भी बहुत सुंदर हैं. 

pixabay

14. एक ने कहा, ये बहुत ही दिलचस्प है, मैंने इस तरह की मार्केटिंग कभी नहीं देखी. कई देशों का दौरा करने के बाद मैं कह सकता हूं कि ये उतना भी ख़ूबसूरत नहीं है जितना लोग समझते हैं.

alpenwild

15. सबसे बड़ा और अहम कारण यश चोपड़ा और उनकी फ़िल्में हैं.

thr

आप भी हमें अपनी राय ज़रूर दीजिएगा, कि आपको स्विट्ज़रलैंड जाना क्यों पसंद है? 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका