कुछ तो लोग कहेंगे, तो कहने दो
स्विट्ज़रलैंड का नाम लेते ही सबसे पहले जो याद आता है वो हैं, यश चोपड़ा की फ़िल्में. उनकी फ़िल्मों में स्विट्ज़रलैंड की ख़ूबसूरती को जिस तरह से पर्दे पर उतारा गया है, वो किसी तारीफ़ का मोहताज़ नहीं है. मेरी तरह आप सबका भी वो ड्रीम होगा कि स्विट्ज़रलैंड की हंसी वादियों में घूमने का मौक़ा मिले. हम भी इन स्टार्स की तरह इन हंसी वादियों में खो जाएं. शायद यही वजह है कि हर भारतीय एक बार स्विट्ज़रलैंड ज़रूर जाना चाहता है.
आपके साथ-साथ ये जिज्ञासा हमें भी हुई कि ऐसा क्या है स्विट्ज़रलैंड में, तो एक जानी-मानी वेबसाइट Reddit ने लोगों से पूछ ही लिया कि आख़िर उन्हें स्विट्ज़रलैंड क्यों पसंद है और वो यहां क्यों जाना चाहेंगे, तो जो जवाब मिले उन्हें सुनकर आपको मज़ा आ जाएगा.
1. इसके झंडे में जो बड़ा सा प्लस है वो.
2. पुरानी बॉलीवुड फ़िल्मों की वजह से वहां जाना चाहते हैं.
3. मुझे वहां जाने का ऑनर चाहिए.
4. ये सब शुरू हुआ दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे से. जिसने मुझे स्विट्ज़रलैंड जाने के लिए मजबूर कर दिया.
5.ये सब बॉलीवुड फ़िल्मों की वजह से है, जो लोग यहां जाने के लिए इतने उत्सुक रहते हैं. ये एक ऐसा देश है जहां अभिनेता हो या क्रिकेटर सबकी बहुत मांग है.
6. एक ने जवाब में लिखा, कि इससे भी चीप और बेस्ट प्लेस हैं जैसे, इटली और फ़्रांस. तभी दूसरे ने जवाब दिया कि हो सकते हैं लेकिन यहां इनका विज्ञापन करने की ज़रूरत नहीं है और लोग अगर जाना चाहते हैं स्विट्ज़रलैंड तो उन्हें जाने दो.
7. मेरे पापा बहुत अच्छी-अच्छी जगह गए हैं. कई पहाड़ियों पर भी चढ़े हैं, लेकिन जब वो पिछले साल स्विट्ज़रलैंड गए, तो वो यहां की तारीफ़ करते नहीं थके और मैं भी ऐसा ही मानती हूं.
8. एक ने सिर्फ़ लिखा, ‘किंग ख़ान’, बाकि आप समझदार हैं.
9. एक ने तो गाने के ज़रिए अपनी भावनों को व्यक्त किया, तुझे देखा तो ये जाना सनम…
10. अब मेरी लिस्ट में लेक कोमो भी है.
11. एक ने लिखा मेरी मां 60 साल की हैं और वो स्विट्ज़रलैंड के बारे में बताती हैं कि धरती पर अगर स्वर्ग है तो यहीं है.
12. क्योंकि, हम जम्मू-कश्मीर नहीं जा सकते हैं.
13. एक ने लिखा, मैं मानता हूं कि स्विट्ज़रलैंड बहुत ख़ूबसूरत है और यहां की कुछ जगहें तो बहुत ज़्यादा बेहतरीन हैं. मुझे पता है कि इसके आस पास के अल्पाइन क्षेत्र भी बहुत सुंदर हैं.
14. एक ने कहा, ये बहुत ही दिलचस्प है, मैंने इस तरह की मार्केटिंग कभी नहीं देखी. कई देशों का दौरा करने के बाद मैं कह सकता हूं कि ये उतना भी ख़ूबसूरत नहीं है जितना लोग समझते हैं.
15. सबसे बड़ा और अहम कारण यश चोपड़ा और उनकी फ़िल्में हैं.
आप भी हमें अपनी राय ज़रूर दीजिएगा, कि आपको स्विट्ज़रलैंड जाना क्यों पसंद है?