आपने कभी सोचा है कि ज़्यादातर दवा के कैप्सूल दो अलग-अलग रंग से क्यों बनाए जाते हैं?

Abhay Sinha

ज़िंदा हैं तो बीमार भी पड़ेंगे. कभी मौसम बदलने से तो कभी कुछ ग़लत-सलत खाने के चक्कर में. कारण कुछ भी, लेकिन बीमारी का आना-जाना तो लगा ही रहता है. आजकल तो ज़्यादा ही बवाल चल रहा है. ऐसे में सेहत ज़्यादा ख़राब न हो और हम जल्दी ठीक हो जाएं, इसलिए डॉक्टर साहब के दरवाज़े पर माथा टेकना ही पड़ता है.

rd

डॉक्टर साहब भी पुड़िया में बांधकर या फिर कुछ दवाइयां लिखकर हमें रवाना कर देते हैं. इसमें कुछ टैबलेट और कैप्सूल होते हैं. मग़र क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि दवा के ज़्यादातर कैप्सूल दो अलग-अलग रंग के होते हैं, जबकि टैबलेट के साथ ऐसा नहीं होता. तो सवाल ये है कि आख़िर ऐसा क्यों होता है? 

ये भी पढ़ें: क्या आपने कभी सोचा कि SIM Cards कोने से कटे हुए क्यों होते हैं?

सबसे पहले कैप्सूल की बनावट को समझ लीजिए

rvcj

आपको बता दें कि जो कैप्सूल के दो हिस्से होते हैं, वो सेम साइज़ के नहीं होते हैं. अग़र आप ध्यान से देखेंगे तो मालूम पड़ेगा कि एक कैप्सूल का भाग दूसरे वाले से छोटा है. इन दोनों ही पार्ट को जोड़कर कैप्सूल तैयार किया जाता है. बड़े वाले हिस्से में दवा स्टोर की जाती है, जिसे कंटेनर बोलते हैं और दूसरा हिस्सा कैप कहलाता है, जिससे कैप्सूल के मुंह को बंद किया जाता है. हालांकि, बंद होने के बाद दोनों ही कंटेनर की तरह काम कर सकते हैं, लेकिन माना यही जाता है कि जो बड़ा हिस्सा है, वो दवा को स्टोर करने के लिए है. 

अलग-अलग रंग के पीछे वजह

इन कैप्सूल में दवा भरने का काम चाहें मशीन करे या फिर वर्कर, अलग-अलग साइज़ की पहचान तो करनी ही पड़ेगी. दरअसल, दवा भरने के लिए बड़ा हिस्सा जो कि कंटेनर होता है, उसको नीचे रखा जाता है. ताकि उसमें दवा स्टोर की जा सके. वहीं कैप कहलाने वाले छोटे हिस्से को ऊपर से कैप्सूल का मुंह बंद करने के लिए लगाना होता है. 

dreamstime

अब गौर करने वाली बात ये है कि जहां हज़ारों-लाखों दवाइयां एक साथ बनाई जा रही हों, वहां, इन दोनों हिस्सों का एकसाथ मिक्स हो जाना कितनी मुश्किलें पैदा कर देगा. मसलन, अग़र उठा-उठाकर हर हिस्से की अलग-अलग पहचान करनी पड़ जाए, फिर तो कम समय में ज़्यादा दवाइयां बनाना नामुमकिन ही हो जाएगा. 

बस इसी समस्या से निजात पाने के लिए कैप्सूल के दोनों हिस्सों को अलग-अलग रंग का बनाया जाता है. ऐसा करने से कुछ और भी फ़ायदे होते हैं. मसलन, रंग-बिरंगे कैप्सूल दवा खाने में आनाकानी करने वाले बच्चों को भी आकर्षित करते है और दवा कंपनियों को अपनी दवा की अलग पहचान के लिए कई सारे कलर-कॉम्बिनेशन भी प्रदान करते हैं. 

उम्मीद है कि अब आप जब दो रंग वाले कैप्सूल देखेंगे, तो इसके पीछे की वजह भी जानते होंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका