कुत्ते जीभ निकालकर क्यों हांफते हैं, जानिये क्या है इसकी वजह

Kratika Nigam

Why Dogs Hang Their Tongues Out When They Pant: पालतू जानवरों में सबसे ज़्यादा लोग कुत्ते पालते हैं. कुत्तों को सिखाना आसान होता है और अगर वो एक बार आपके सिखाए मुताबिक़ ढल जाएं तो इनसे ज़्यादा अच्छा और वफ़ादार कोई नहीं हो सकता है. जानवर बोल नहीं सकते मगर अपने हाव-भाव से वो प्यार, ग़ुस्सा, डर, अपनापन सब जताते हैं. जैसे कुत्ते किसी को पहचानते हैं या उससे प्यार की उम्मीद करते हैं तो पूंछ हिलाने लगते हैं वैसे ही अगर डर रहे हैं तो भौंकते हैं और थके होने पर जीभ निकालकर हांफते हैं. कभी दिमाग़ में आया है कि आख़िर कुत्ते जीभ निकालकर क्यों हांफते हैं, नहीं तो इसका जवाब अब मिल जाएगा आपको.

Image Source: wagwalkingweb

ये भी पढ़ें: 7 तस्वीरों में देखिए Doggy Dhaba, इंदौर के एक कपल ने शुरू किया है कुत्तों के लिए ये स्पेशल ढाबा

Why Dogs Hang Their Tongues Out When They Pant

दरअसल, कुत्तों का शरीर बाकी जानवरों से अलग होता है. इसलिए इनके शरीर की क्रियाएं भी काफ़ी अलग होती हैं. एक उदाहरण के तौर पर, हम इंसानों को जब गर्मी लगती है तो पसीना निकलता है, जो हमारे पसीने की ग्रंथि यानि स्वेट ग्लैंड (Sweat Glands) से निकलता है. वहीं कुत्तों में पसीने की कोई ग्रंथि नहीं होती है. इनके पंजों और जीभ से पसीना आता है. इसलिए ज़्यादा भागने या ज़्यादा गर्मी लगने पर कुत्ते जीभ निकालकर हांफते हैं. इससे इनके शारीरिक सिस्टम को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलता है. साथ ही, जीभ निकालकर कुत्ते गर्मी को भी कंट्रोल करते हैं.

Image Source: care

अगर आपके घर में डॉग हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि, उन्हें गर्मी लगने पर वो जीभ निकाल रहे हैं ऐसे में उनको नज़रअदाज़ करने की जगह उनकी देखभाल करें. उनके आस-पास के माहौल को ठंडा रखें साथ ही उन्हें पानी पिलाएं, जिससे उन्हें ठंड का एहसास हो.

Image Source: a-z-animals

ये भी पढ़ें: Interesting Facts About Birds: जानिए, पेड़ की डाल पर सोते समय भी पक्षी गिरते क्यों नहीं है?

अगर पानी पिलाने या ठंडे वातावरण से भी आराम न मिले तो किसी भी जानवरों के डॉक्टर (Vet) को ज़रूर दिखाएं क्योंकि हम इंसानों की तरह ही कुत्तों को भी गर्मी से गंभीर समस्या हो सकती है. इसके अलावा, अपने डॉग को समय दें और उसकी समस्या को समझने की कोशिश करें.

Image Source: mypetsguide

आपको बता दें, कुत्तों को गर्मी में ज़्यादा दिक़्क़त इसलिए होती है क्योंकि उन्हें अन्य जानवरों से ज़्यादा गर्मी लगती है. इनमें सबसे ज़्यादा गर्मी यूरोपीय नस्ल के कुत्तों को लगती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे