Meaning Of 420: ‘420 हो क्या’, ‘420 तो कूट-कूट कर भरी है’, ‘हमसे ज़्यादा 420 की न तो देखना,’ इस तरह के जुमले कई बार आपने अपने आसपास रहने वाले लोगों से सुने होंगे. इन सभी बातों का मतलब होता है धोखाधड़ी या जालसाज़ी करना. जब कोई हमसे या किसी और से धोखा करता है तो अक्सर उस व्यक्ति को हम 420 कहते है, लेकिन कभी सोचा है कि आख़िर इसी संख्या को क्यों धोखेबाज़ों से जोड़ा गया है. इसके अलावा, 320, 620, या 840 भी तो हो सकती थी फिर यही संख्या क्यों?
अगर आपने कभी इस बारे में नहीं सोचा और अब सोच रहे हैं तो इस क्यों का जवाब आपको आज मिल जाएगा?
Meaning Of 420
ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर RUM की बोतल पर XXX क्यों लिखा होता है, आइए जानते हैं इसका मतलब
दरअसल, 420 संख्या को ऐसे ही नहीं चोर या जालसाज़ों से जोड़ा गया है, बल्कि ये भारतीय दंड संहिता की एक धारा (Section 420 Of The Indian Penal Code) होती है, इसके अंतर्गत किसी को धोखा देना, बेईमानी करना या फिर धोखे से किसी की प्रॉपर्टी हड़प लेने जैसा जुर्म आता है. यही वजह है कि, धोखेबाज़ और जालसाज़ लोगों को 420 कहा जाता है.
इस धारा के अंतर्गत चोरी, धोखाधड़ी और जालसाज़ी के अलावा किसी की संपत्ति में धोखा देकर परिवर्तन करना, उसे नष्ट करना, किसी की नकली हस्ताक्षर करना या ऐसा करने वालों की मदद करने वाला व्यक्ति भी धारा 420 के अंतर्गत अपराधी घोषित किया जाता है.
ये भी पढ़ें: ट्रेनों में सफ़र तो ख़ूब किया होगा, लेकिन क्या जानते हो ट्रेन के कोच नीले, हरे और लाल ही क्यों होते हैं?
भारतीय दंड संहिता के अनुसार, धारा 420 के अपराधियों को ज़्यादा से ज़्यादा 7 साल की सज़ा, आर्थिक दंड का तो प्रावधान है ही साथ ही दोषी को ग़ैर-ज़मानती की श्रेणी में रखा जाता है और उसकी ज़मानत थाने से नहीं होती, बल्कि जज इसकी सुनवाई करते हैं और इसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट के कोर्ट में होती है. अगर अदालत इजाज़त दे तो पीड़ित व्यक्ति समझौता भी कर सकता है.
आपको बता दें, भारत के साथ-साथ अन्य पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान, म्यांमार में भी 420 शब्द का उपयोग किया जाता है. नाइजीरियाई आपराधिक संहिता में, वही अपराध अनुच्छेद 419 के अंतर्गत आता है इसमें भी आर्थिक दंड का प्रावधान है.