साथ रहने वाली महिलाओं या रूममेट्स को पीरियड्स एक साथ क्यों होते हैं? इसका जवाब मिला गया है

Akanksha Tiwari

अकसर हमारे मन में पीरियड्स को लेकर कई सवाल आते हैं. इन्हीं चंद सवालों में एक प्रश्न ये भी है कि साथ रहने वाली महिलाओं या लड़कियों के पीरियड्स आपस में Sync (एकसाथ) क्यों होते हैं? पीजी, हॉस्टल या फिर ऑफ़िस में साथ काम करने वाली महिलाओं के पीरियड्स की तारीख़ आस-पास या फिर समान होती है. ऐसा Pheromones के कारण होता है, ये एक केमिकल सिगनल है, जो कई लोगों के साथ रहने पर उत्पन्न होता है. यही वजह है कि जब कई महिलाएं एक साथ रहती हैं, तो उनके पीरियड्स एक समय पर ही होते हैं.

The University of Oxford में Biocultural Anthropology की प्रोफ़ेसर Alexandra Alvergne का कहना है कि Martha McClintock नामक एक शोधकर्ता ने अमेरिकी कॉलेज में 135 महिलाओं के Menstrual Cycles पर अध्यन किया. इन महिलाओं में दोस्त और रुममेट्स के पीरियड्स की तारीख़ समान थी. वहीं दूसरी तरफ़ शोधकर्ता Jeffrey Scha इसे महज़ एक संयोग बताते हैं.

इस बारे में ये भी कहा जाता है कि एक समय था जब इसे महिलाओं की रणनीति कहा जाता था, ताकि पुरुष एक ही समय पर कई महिलाओं के साथ सेक्स न कर सकें. 1970 में ये आनंदोलन लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो गया.

Source : Indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे