भारी से भारी बर्फ़ भी पानी में डूबने के बजाय तैरने लगती है, आख़िर ऐसा क्यों?

Abhay Sinha

हम जब भी किसी भारी चीज़ जैसे लोहा-पत्थर को पानी में डालते हैं, तो वो डूब जाते हैं. ऐसा हर उस चीज़ के साथ होता है, जो सॉलिड होती है. मगर आपने गौर किया होगा कि बर्फ़ के साथ ऐसा नहीं होता. एक बर्फ़ कितनी ही भारी क्यों न हो, वो पानी पर डूबने के बजाय तैरने लगती है. मगर कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

worldatlas

ये भी पढ़ें: आख़िर क्यों करेंसी नोटों पर लगा होता है ‘सिक्योरिटी थ्रेड’, जानिए क्या है इसका इतिहास

आख़िर कोई चीज़ पानी पर तैरती कैसे है?

पहले ये समझना ज़रूरी है कि कोई भी चीज़ पानी पर तैरती कैसे है. दरअसल, किसी भी चीज़ का पानी पर तैरना उसके घनत्व पर निर्भर करता है. इसका मतलब है कि जिस चीज़ का घनत्व पानी से ज़्यादा होगा, वो चीज़ पानी में डूब जाएगी. वहीं,अगर कोई चीज़ अपने घनत्व से ज़्यादा पानी को हटा पाती है, तो वो तैरती रहेगी. 

immediate

अब किसी भी ठोस पदार्थ में तरल पदार्थ की तुलना में ज़्यादा मॉलिक्यूल्स होते हैं. ये मॉलिक्यूल्स बेहद पास-पास होते हैं, जिसके कारण ही ये इतना कठोर हो जाता है. साथ ही, वज़न भी बढ़ जाता है. ऐसे में ठोस वस्तु का घनत्व पानी के मुकाबले ज़्यादा होता है और वो पानी में डूब जाती है.

तो फिर बर्फ़ कैसे तैरती है? 

अब सवाल है कि बर्फ़ भी भारी होती है, तो फिर ये पानी पर कैसे तैरती है. दरअसल, जब भी कोई तरल पदार्थ ठोस में बदलता है तो उसका आयतन घट जाता है और वो भारी हो जाता है. साथ में, उसका घनत्व तापमान के कम होने के साथ घटता है. यही वजह है कि जमने पर बर्फ़ का घनत्व पानी की तुलना में काफ़ी कम हो जाता है. कम घनत्व होने की वजह से बर्फ़, पानी पर तैरने लगती है.

immediate

वैज्ञानिक भाषा में समझें तो पानी के बाकी पदार्थों से अलग होने की वजह इसकी हाइड्रोज़न बांडिंग है. पानी के मॉलिक्यूल्स हाइड्रोज़न बांड से जुड़े होते हैं. इसमें हाइड्रोज़न के दो पॉज़िटव चार्ज और ऑक्सीज़न का एक निगेटिव चार्ज होता है. जब पानी ठंडा होकर ठोस होना शुरू होता है, तो उसमें हाइड्रोजन आयन ऑक्सीजन आयन को दूर रखने के लिए अपनी खास स्थिति बना लेते हैं, जिससे मॉलिक्यूल्स ज्यादा पास नहीं आ पाते और उसका घनत्व नहीं बढ़ पाता है.

इसका मतलब ये है कि पानी के लिए घनत्व तापमान में कमी के साथ घटता है. जिससे एक बर्फ़ पानी की तुलना में कम घनी हो पाती है. बता दें, बर्फ़ का घनत्व पानी से लगभग 9 फ़ीसदी कम होता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे