कभी सोचा है पानी में ज़्यादा देर रहने पर स्किन क्यों सिकुड़ जाती है? जान लो

Kratika Nigam

कभी नोटिस किया है ज़्यादा देर नहाने से हाथ और पैर की उंगलियों में सिकुड़न आ जाती है. सिर्फ़ बारिश ही क्यों घर के पानी में देर तक काम करने से भी उंगलियां सिकुड़ जाती हैं. ये देखने के बाद कभी मन में ख़्याल आया है ऐसा क्यों होता है? अगर आया है तो इसका जवाब आज आपको मिल जाएगा.

omneaa

ये भी पढ़ें: मानसून स्किन केयर टिप्स: इन 8 तरीक़ों से इस मौसम में पायें निखरी और दमकती त्वचा

सबसे पहले ये जान लें कि ये कोई बीमारी नहीं है. त्चवा के सिकुड़ने के बाद किसी भी गीली वस्तु पर हमारी पकड़ और मज़बूत हो जाती है. इतना ही नहीं, पैरों की सिकुड़ी हुई त्वचा की वजह से ही स्वीमिंग पूल या फिर भीगी सतह पर अच्छी तरह से चल पाते हैं. इसलिए ये कोई कमज़ोरी की निशानी नहीं है. चलिए अब जानते हैं, कि त्चवा सिकुड़ती क्यों है?  

healthline

ये भी पढ़ें: वो 10 स्किन केयर टिप्स जो लंबे समय तक मास्क पहनने वालों को ज़रूर अपनानी चाहिए

news-medical.net की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 

scientificamerican
हमारी त्वचा की सबसे ऊपरी परत पर सीबम नाम का तेल होता है. इससे हमारी त्वचा सुरक्षित रहने के साथ-साथ चिकनी और नम भी रहती है. इसलिए जब हम हाथों को थोड़ी देर धोते हैं तो कुछ नहीं होता है, लेकिन जब हम पानी में देर तक रहते हैं तो ये तेल धुल जाता है और पानी में त्वचा पहुंचने लगता है जिससे वो सिकुड़ जाती है. फिर जैसे ही हमारी त्वचा से पानी कम होने लगता है वैसे ही हमारे हाथ और पैर की त्वचा सामान्य हो जाती है. 

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में अपने चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग रखना है तो ये 10 होममेड स्क्रब ट्राई करो

youngisthan

इसके अलावा एक और वजह ये है कि हमारी त्वचा केराटिन से बनी होती है. हाथ और पैरों की त्वचा में केराटिन की मात्रा ज़्यादा होती है. इसलिए, देर तक पानी में रहने से त्वचा पानी सोखने लगती है और सिकुड़ जाती है. त्वचा सिकुड़ने की इस प्रक्रिया को Aquatic Wrinkles कहा जाता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका