मधुमक्खियां इंसानों को काटने के बाद ख़ुद ही क्यों मर जाती हैं?

Sanchita Pathak

मधुमक्खी (Honeybee), ततैया (Wasp) ऐसे कीड़े हैं जिसका दंश लगभग हर मनुष्य ने झेला है. शब्दों को पढ़ते ही पुराना दर्द याद आ जायेगा. इनके डंक मारने से सूजन, भयंकर दर्द होता है. 

जो लोग कहते हैं कि Breakup सबसे दर्दनाक होता है उन्हें या तो ततैया और मधुमक्खी ने काटा नहीं था या फिर वो दर्द भूल गये हैं!
भारत में इनके डंक मारने के बाद बड़े-बूढ़े, आहत जगह पर लोहा घिसने को कहते हैं. 

मधुमक्खी इंसानों को डंक मारकर दर्द पहुंचाने के बाद, ख़ुद ही मर जाती है. कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? क्या इंसानों में ज़हर होता है या कोई मधुमक्खी नाशक, ततैया नाशक केमिकल (Chemical)? 

Pass The Honey

कब मारते हैं डंक? 

Earth Sky के एक लेख के अनुसार, मधुमक्खियां तभी डंक मारती हैं जब उनके छत्ते को ख़तरा होता है. यूं ही उड़कर डंक नहीं मारती मधुमक्खी, अगर उस पर आप चढ़ जायें या उसे ज़बरदस्ती मारने की कोशिश करें तो वो आत्मरक्षा करते हुए डंक मार सकती हैं. मधुमक्खी का डंक (Stinger) दो Barbed Lancets से बना होता है. मधुमक्खी के डंक मारने के बाद वो अपना डंक बाहर नहीं खींच सकती है. डंक के साथ ही वो अपने पाचन नली (Digestive Tract) का कुछ हिस्सा, मांशपेशियां (Muscles) और नसें (Nerves) भी छोड़ जाती हैं. और इस वजह से ही उसकी मौत हो जाती है.

मधुमक्खी के जाने के बाद भी कई मिनटों तक आपके घाव पर ज़हर फैलता रहता है. इस वजह से डंक को तुरंत कुरेदकर निकालने की सलाह दी जाती है. 

वर्कर बीज़ (Worker Bees) प्रजनन (Reproduction) नहीं करती और इसलिये वो छत्ते की सुरक्षा करती हैं ताकि अंदर प्रजनन करने वाली मधुमक्खियां सुरक्षित रहें.   

Pinterest

ततैया की मौत नहीं होती 

बहुत लोगों का मानना है कि ततैया (Wasps) इंसान को डंक मारने के बाद मर जाती हैं. BBC के लेख के अनुसार, ततैया कई बार आपको डंक मार सकती है. यही नहीं, अगर आप किसी ततैया को तंग करते हैं तो इसके पूरे आसार हैं कि वो झुंड लेकर आये, आप पर हमला करने के लिये! वैज्ञानिकों की हिदायत यही है कि ततैया दिखे तो शांति से वहां से निकल लें और उसे मारने की कोशिश न करें.  

Imgur

पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताइए.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे