कमोड हो या वॉश बेसिन दोनों ही सफ़ेद रंग के क्यों होते हैं, जान लो

Kratika Nigam

Bathroom Commode And Wash Basin Colour: दैनिक क्रियाओं के लिए हर व्यक्ति बाथरूम का यूज़ करता है. इसलिए दुनिया की कोई भी जगह हो हर जगह बाथरूम तो इस्तेमाल होता ही है. ऐसे इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि जिस सवाल को आगे उठाया जाएगा वो किसी के मन में न आया हो ऐसा हो ही नहीं सकता. अब सब बाथरूम जाते हैं तो बाथरूम से रिलेटेड टूथपेस्ट, टूथब्रश, साबुन और शैम्पू सभी चीज़ें तो रखते ही होंगे. इसके अलावा, बाथरूम में कमोड और वॉश बेसिन भी होता है कहीं बहुत लग्ज़री बाथरूम हो तो ज़कूज़ी भी देखने को मिल जाता है. ख़ैर, हम तक नहीं जाते हैं हम बात करते हैं एक सामान्य बाथरूम की, जिसमें कमोड और वॉश बेसिन सफ़ेद रंग के होते हैं, जी हां सफ़ेद रंग के.

Image Source: shopify

ये भी पढ़ें: आख़िर तौलिये को बिना धोए कितने दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं, कब धो लेना चाहिए?

कभी बाकी बातों के अलावा, बाथरूम में इस बात के बारे में भी सोचा है कि आख़िर कमोड और वॉश बेसिन सफ़ेद रंग (Bathroom Commode And Wash Basin Colour) के ही क्यों होते हैं? हालांकि, मार्केट में अब कई अन्य कलर के भी आने लगे हैं, लेकिन ज़्यादातर लोग आज भी सफ़ेद रंगही चुनते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

Image Source: staticmb

जैसा कुछ लोग सोचते हैं कि, सफ़ेद कमोड या बेसिन लगाने से टॉयलेट अच्छा लगता है. कुछ सोचते हैं कि, गंदगी जल्दी पता चलने की वजह से सफ़ेद कमोड या बेसिन बनाए जाते हैं, मगर ये सब बातें हमारी सोच से पनपी हैं. असल वजह कमोोड या वॉश बेसिन को बनाने वाले मैटेरियल से जुड़ी है. दोनों को जिस मैटेरियल से बनाया जाता है उसे सिरेमिक या पोर्सिलेन (Ceramic Or Porcelain) कहते हैं, जिसे हिंदी में चीनी-मिट्टी कहा जाता है. इसका रंग सफ़ेद होता है. सफ़ेद रंग का होने के चलते कमोड या वॉश बेसिन बनाने में ज़्यादा समय या दिक्कत नहीं होती है. इसीलिए ज़्यादातर कमोड और वॉश बेसिन सफ़ेद रंग के होते हैं.

Image Source: designcafe

आजकल लोगों की डिमांड पर सिरेमिक में बाथरूम फ़िटिंग बनाने वाली कंपंनियां गुलाबी, पीले, नीले और हरे रंग को मिलाकर अन्य कलर के भी कमोड बनाने लगी हैं, लेकिन डिमांड अभी भी सफ़ेद रंग की है. सिरेमिक में अन्य कलर मिलाकर बनाने से इसकी क्वालिटी पर भी असर पड़ता है वो ऐसे जितना सफ़ेद कमोड या वॉश बेसिन चलेगा उतना और किसी कलर का नहीं चलता. वो प्रोडक्ट की क्वालिटी को ख़राब कर देता है.

Image Source: simas

ये भी पढ़ें: अगर आप भी Bathroom और Washroom को एक ही समझते हैं, तो जान लीजिये दोनों के बीच का अंतर

आपको बता दें, सिरेमिक या पोर्सिलेन या चीनी मिट्टी को सिलिका (Silicon Dioxide), एलुमिना (Aluminium Oxide), मैग्नीशिया (Magnesium hydroxide), बोरान ऑक्साइड (Boron Oxide) और ज़र्कोनियम (Zirconium) आदि से बनाया जाता है. इससे कमोड और वॉश बेसिन के अलावा, बच्चे के खिलौने वाले बर्तन, टाइल्स के साथ-साथ किचन के भी बर्तन बनाने में किया जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे