Jeans Fabric Facts: जींस (Jeans) आज के दौर में सबसे ज़्यादा पहने जाने वाले कपड़ों में से एक. लड़का हो या लड़की दोनों ही जींस ख़ूब पहनते हैं. इसकी वजह ये है कि इसे जल्दी-जल्दी धोना नहीं पड़ता और ये कपड़ा चलता भी ख़ूब दिन है. हालांकि, जींस को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं कि लड़कियों को जींस नहीं पहननी चाहिए. लड़कियों को ये पहनना शोभा नहीं देता, लेकिन जींस एक ऐसा कपड़ा है जो इतना मोटा होता है कि पैरों को पूरी तरह से ढकता है. ख़ैर ये तो सोच की बात है हम बात कर रहे हैं जींस के कपड़े की.
पैंट-शर्ट, सलवार-कुर्ता या फिर साड़ी इन सबसे ज़्यादा आख़िर क्यों चलता है जींस का कपड़ा (Jeans Fabric Facts), जबकि इसे इस तरह से पहना जाता है कि जब तक एक जींस गंदी न हो जाए उसे ही हर कपड़े के साथ पहन लिया जाता है. उसके बावजूद ये कपड़ा इतना सालों साल कैसे चलता है? अगर नहीं पता तो आइए पता करते हैं.
ये भी पढ़ें: कमोड हो या वॉश बेसिन दोनों ही सफ़ेद रंग के क्यों होते हैं, जान लो
जींस को अगर हमारे कंफ़्यूज़न का हल कहा जाए या हमारा साथी कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा क्योंकि जब सारे कपड़े रिजेक्ट हो जाते हैं तो अलमारी के साइड में रखी जींस एक दोस्त की तरह हाथ बढ़ाती है. जींस को देखते ही कपड़ों से जुड़े सारे कंफ़्यूज़न ख़त्म हो जाते हैं और 2 मिनट में तैयार होकर जहां जाना हो लोग चले जाते हैं. यही वजह है कि जींस ज़्यादा पहनी भी जाती है, लेकिन चलती ही रहती है चलती ही रहती है. मार्केट में सबसे ज़्यादा काले और नीले रंग की जींस बिकती है.
इसके सालों साल चलने की वजह इसका कपड़ा और इसको बनाने का तरीक़ा है. जींस को बनाने के लिए डेनिम के कपड़े का इस्तेमाल होता है और डेनिम एक कॉटन का कपड़ा होता है, जिसमें कोई मिलावट नहीं होती है. साथ ही, इसकी बुनाई बहुत ही मज़बूत तरीक़े से मशीनों से की जाती है. कॉटन होने की वजह से कपड़ा भी काफ़ी मज़बूत होता है. यही वजह है कि जींस सालों साल तक चल जाती है. अब तो मार्केट में 250 रुपये से लेकर हज़ारों तक की जींस उपलब्ध हैं और जींस महंगी हो या सस्ती चलती दोनों ही हैं.
जींस के जल्दी न ख़राब होने की वजह ये भी है कि इसे जल्दी-जल्दी धोना नहीं पड़ता है, जिससे ये साबुन या सर्फ़ में होने वाली कास्टिक से बची रहती हैं और लंबे समय तक चलती है. वैसे आज कल मार्केट में साधारण जींस के अलावा स्ट्रेचेबल जींस भी आने लगी हैं और ये भी काफ़ी डिमांड में हैं क्योंकि इन्हें पहन कर कैसे भी बैठा जा सकता है. काफ़ी लंबे समय तक के काम में स्ट्रेचेबल जींस काफ़ी सही रहती हैं इन्हें बनाने के लिए डेनिम में सिंथेटिक मिलाया जाता है.
ये भी पढ़ें: जानिए गर्मी में राहत देने वाले तरबूज़ का इतिहास क्या है और इसको सबसे पहले कहां उगाया गया था
जींस आज कल यंग ही नहीं बुज़ुर्ग भी ख़ूब पहनने लगे हैं क्योंकि ये एक कंफ़र्टेबल और फटाफट वाला पहनावा होता है. इससे लुक भी काफ़ी अच्छा आता है तो इस जानकारी को दूर-दूर तक फैलाओ और जींस पहनकर मस्त रहो.