अपराधी को फांसी की सज़ा सुनाने के बाद जज पेन की निब तोड़ देते हैं, जानना चाहते हो क्यों?

Akanksha Tiwari

हिंदुस्तान में बहुत ऐसी अपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिनके लिये कोर्ट ने फांसी की सज़ा का फ़रमान सुनाया. किसी भी जज के लिये फांसी की सज़ा सुनाना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ अपराधों के लिये इसके सिवा कोई उपाय भी नहीं होता. इसलिये काफ़ी सोच-विचार के बाद जज साहब को ये निर्णय लेना ही पड़ता है. हम में से बहुत से कम लोग ये बात जानते होंगे कि फांसी की सज़ा सुनाने के बाद जज उस पेन की निप तोड़ देते हैं. अगर आपके के लिये जानकारी नई है, तो इसको थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं.

Theprint

ये भी पढ़ें: किसी अपराधी को फांसी पर लटकाने से चंद देर पहले जल्लाद उसके कान में क्या कहता है?

फांसी की सज़ा सुनाने के बाद जज पेन की निब क्यों तोड़ देते हैं?

फांसी की सज़ा सुनाने के बाद जज साहब उस पेन की निब को तोड़ देते हैं और ये एक्ट सिम्बोलिक एक्ट कहलाता है. आज़ादी के बाद पहली बार भारत में पेन की निब 1949 में तोड़ गई थी. जब महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे फांसी की सज़ा सुनाई गई. पंजाब उच्च न्यायालय के जज द्वारा गोडसे को फांसी की सज़ा सुनाई गई और इसके बाद जज ने पेन की निब तोड़ दी.  

mpbreakingnews

ऐसा करने की एक वजह नहीं है, बल्कि कई वजहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि जज के लिये किसी भी व्यक्ति को मौत की सज़ा सुनाना काफ़ी कठिन होता है. वो पेन की निब तोड़ कर सज़ा सुनाने के लिये अंदर से होने वाली पीड़ा को ज़ाहिर करते हैं. इसके साथ ही वो ये भी उम्मीद करते हैं कि अब उन्हें ऐसी मनहूस सज़ा दोबारा न सुनानी पड़े.  

naukrinama

इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि जज पेन की निब इसलिये भी तोड़ते हैं कि उनके इस फ़ैसले को बदला न जा सके. उच्च न्यायालय और राष्ट्रपति के अलावा जज के फ़ैसले को कोई नहीं बदल सकता है. यहां तक कि जज स्वंय भी नहीं. इसलिये जज पेन की निब तोड़ कर ये साफ़ कर देते हैं कि फांसी की सज़ा सुनाने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता है.  

theupkhabar

जज द्वारा कलम की निब तोड़े जाने की एक वजह और है. कहा जाता है कि जज उस पेन की निब इसलिये तोड़ते हैं, ताकि उस पेन को दोबारा यूज़ न किया जा सके. क्योंकि उससे किसी इंसान की मौत लिखी जाती है.

तो समझ गये न किसी भी जज के लिये फांसी का फ़रमान लिखना कितना दुखदाई होता है 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका