उछल-उछलकर आगे बढ़ने वाला कंगारू पीछे की ओर नहीं चल सकता, जानिए इसकी दिलचस्प वजह

Nripendra

Why Kangaroos Cannot Walk Backwards: जानवरों की दुनिया भी काफ़ी रहस्यमयी और दिलचस्प है. इस धरती पर छोटे-बड़े असंख्य जीव रहते हैं, जो अपनी ख़ास विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं. वहीं, इनमें शामिल कुछ जीवों से जुड़ी बातें काफ़ी हैरान कर देने वाली है. ऐसे जीवों में कंगारू भी शामिल है, जो उछल-उछलकर तेज़ी से आगे तो बढ़ता है, लेकिन वो पीछे की ओर नहीं चल सकता है. आइये, जानते हैं आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह.

आइये, अब विस्तार से जानते (Why Kangaroos Cannot Walk Backwards) हैं कि आख़िर क्यों कंगारू पीछे की ओर नहीं चल पाता है.   

एक छलांग में 9 मीटर तक कूद सकते हैं   

australian

Why Kangaroos Cannot Walk Backwards: कंगारू की शारीरिक बनावट बाकी जीवों से काफ़ी अलग है. उसके पेट में प्राकृतिक थैली होती है, जिसमें कंगारू का बच्चा काफ़ी समय तक रहता है. वहीं, कंगारू के पिछले पैर आगे के पैरों की तुलना में बड़े होते हैं. बड़े पैरों की वजह से ही कंगारू 30 फ़ीट यानी 9 मीटर की छलांग लगा सकता है. वहीं, ये 58 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ भी सकता है. इसके अलावा, वो 7 फ़ीट तक खड़ा हो सकता है. है न कमाल का जानवर.

क़रीब 10 महीनों तक थैली में रहते हैं बच्चे

livescience

मादा कंगारू के पेट में प्राकृतिक थैली बनी होती है, जिसमें उनका नवजात जन्म के बाद रहता है. जानकर हैरानी होगी कि जन्म के समय कंगारू का बच्चा एक इंच यानी क़रीब 2.5 सेंटीमीटर लंबा होता है. वहीं, चार महीनों तक थैली में रहने के बाद बच्चा थोड़ा चलने और घास निगलने के काबिल हो जाता है. वहीं, लगभग 10 महीने के बाद वो मां की थैली छोड़ देता है. 


ये भी पढ़ें: अगर किसी चींटी को ‘बुर्ज ख़लीफ़ा’ से नीचे गिराया जाए तो क्या होगा? जानिए परफ़ेक्ट साइंटिफ़िक जवाब

पीछे नहीं चल सकता है कंगारू   

ibtimes

Why Kangaroos Cannot Walk Backwards: कंगारू से जुड़ी कई हैरान कर देने वाली बाते हैं. उनमें सबसे चौकाने वाली बात ये है कि वो उछल-उछलकर आगे तो बढ़ सकता है, लेकिन वो पीछे की ओर नहीं चल सकते हैं और न ही कूद सकते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि एक तो उनके पीछे के पैर काफ़ी लंबे होते हैं और आगे बढ़ने के लिए उसे अपनी लंबी-मोटी पूंछ का सहारा लेना होता है.


कंगारू की पूंछ इतनी मोटी और भारी होती है कि वो तीसरे पैर की तरह काम करती है. वहीं, कंगारू की मोटी पूंछ आगे बढ़ने के लिए संतुलन बनाने का काम करती है. ऐसे में -लंबी-मोटी पूंछ और लंबे पिछले पैरों की वजह से उसका पीछे की कूदना मुश्किल हो जाता है. इसलिए, वो पीछे की ओर नहीं चल सकता है.

वहीं, एक वजह ये भी है कि वो अपने पैर को अकेले स्वतंत्र रूप से हिलाने में सक्षम नहीं होते हैं. उन्हें कूदकर ही आगे बढ़ना होता है. इसलिए उनके लिए आगे या पीछे चलना एक बड़ा टास्क है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे