रोचक तथ्य : क्या आपको पता है ट्रेन की पटरियों पर क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर?

Nripendra

रेल से जुड़ी सभी चीज़ें कई रोचक तथ्यों से भरी पड़ी हैं. इसमें से एक यह है कि आख़िर रेल की पटरियों पर पत्थर क्यों बिछाए जाते हैं? आपने कई बार रेल के सफ़र के दौरान ट्रेन की पटरियों पर बिछाए गए पत्थरों को देखा होगा. लेकिन, क्या कभी जानने की कोशिश की, कि आख़िर ऐसा क्यों किया जाता है? अगर आपने मन में इसे लेकर जिज्ञासा है, तो इस लेख के ज़रिए वो आज पूरी हो जाएगी. हमारे साथ जानिए ट्रेन की पटरी और उस पर बिछाए जाने वाले पत्थरों का विज्ञान.   

साधारण नहीं है ट्रेन की पटरी   

rail-fastener

ट्रेन की पटरी दिखने में जितनी साधारण होती है, दरअसल वो उतनी साधारण होती नहीं. ट्रेन की पटरी विज्ञान और ख़ास तकनीक की मदद से बिछाई जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन की पटरी के नीचे कंक्रीट की बनी प्लेट्स को बिछाया जाता है, जिन्हें स्लीपर कहा जाता है. वहीं, इन कंक्रीट की प्लेट्स के नीचे ब्लास्ट यानी गिट्टी या पत्थर बिछाए जाते हैं. इसके अलावा, ब्लास्ट के नीचे दो अलग-अलग तरीक़े की मिट्टी को डाला जाता है और इनके नीचे ज़मीन होती है. 

ट्रेन का वज़न संभालते हैं    

traveltriangle

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारतीय ट्रेनों का वज़न लगभग 10 लाख किलो तक होता है. इसलिए, इनका भार केवल पटरियां नहीं झेल सकती हैं. रेल के इस भार को संभालने के लिए लोहे की पटरियों के साथ-साथ कंक्रीट की प्लेटें और बिछाए गए पत्थर सहयोग करते हैं. पत्थरों पर ही ट्रेन का सबसे ज़्यादा लोड पड़ता है और इनकी वजह से ही कंक्रीट की प्लेटें अपनी जगह पर बनी रहती हैं. अब आप समझ गए न कि आख़िर क्यों ट्रेन की पटरियों पर पत्थर बिछाए जाते हैं.   

पत्थर के साथ ख़ास गिट्टी का इस्तेमाल   

scienceabc

वहीं, आपको बता दें कि पत्थरों के साथ-साथ ट्रेन की पटरियों पर बिछाई जाने वाली गिट्टी भी ख़ास होती हैं. ये गिट्टियां नुकीली होती हैं, इस वजह से इनकी पकड़ मजबूत होती है. अगर इनकी जगह गोल पत्थरों का इस्तेमाल किया जाए, तो पटरियां अपनी जगह से सरक सकती हैं.   

ट्रेन का कंपन कम करने के लिए पत्थर  

bangaloretoday

जब ट्रेन तेज़ गति से चलती है, तो पटरियों में कंपन पैदा होता है. साथ ही पटरियों के फ़ैलने का जोखिम बढ़ जाता है. इसलिए, कंपन कम कम करने और पटरियों को फ़ैलने से बचाने के लिए ट्रैक पर पत्थर डाले जाते हैं.

ये भी पढ़ें : जानना चाहते हो कि आखिर ट्रेन की पटरियों पर कभी जंग क्यों नहीं लगती है?

कंक्रीट की बनी प्लेटों के लिए    

bbc

इसके अलावा, कंक्रीट की बनी प्लेटों यानी स्लीपर को अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए भी ट्रैक पर बिछाए गए पत्थर मदद करते हैं. अगर पत्थर न बिछाए जाएं, तो ये स्लीपर अपनी जगह से फिसल सकते हैं. साथ ही पत्थर, स्लीपर को ट्रेन का वजन संभालने में भी सहयोग करते हैं.

पटरियों में जलभराव  

ndtv

ट्रेन की पटरियों में जलभराव को कम करने में भी बिछाई गईं गिट्टियां मदद करती हैं. बरसात के समय जब पटरियों पर पानी आता है, तो वो गिट्टियों के ज़रिए नीचे ज़मीन में चला जाता है. वहीं, इससे बड़े पत्थर बहाव में बहते भी नहीं है.  

ये भी पढ़ें : 1854 में पहली ट्रेन के साथ शुरू हुआ भारतीय रेल का सफ़र बदस्तूर जारी है

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका