कभी सोचा है कि एक ही गाने को दिमाग़ बार-बार क्यों दोहराता है, आज वजह जान लो

Kratika Nigam

Some Songs We Simply Can’t Get Over It: कभी कभी यूं हो जाता है कि कोई गीत अटक जाता है. आप गुनगुनाना ना भी चाहें तो दिमाग उसे गुनगुनाता है. जरूरी नहीं कि आपको वो गीत पसंद हो लेकिन दिमाग़ उसे छोड़ने का नाम ही नहीं लेता. ऐसा लगता है कि दिमाग़ में गाना रीप्ले पर बजता जा रहा हो. वैज्ञानिक कहते हैं कि 98 फ़ीसदी लोग इस अनुभव से गुज़र चुके हैं. इसे संगीत की भाषा में इन्वॉलन्टेरी म्यूज़िकल इमेजरी (आईएनएमआई) कहते हैं.

संगीत पर शोध करने वाले लोग लंबे समय से यह जानने में लगे हैं कि वो क्या राज़ हैं जो किसी धुन को ज़्यादा लोकप्रिय और ज्यादा कर्णप्रिय बनाते हैं. ऐसा क्या है जो कुछ धुन दिमाग़ में घुस जाती हैं और निकलने का नाम नहीं लेतीं. (Some Songs We Simply Can’t Get Over It)

Image Source: psychology-spot

ये भी पढ़ें: आख़िर दूध का रंग सफ़ेद होने का कारण क्या है? नहीं पता तो जान लो

ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एंड मीडिया में पढ़ाने वालीं प्रोफ़ेसर एमरी शूबर्ट ने इस बारे में विस्तृत अध्ययन किया है. इंपीरिकल म्यूज़िकोलॉजी लैबोरेट्री के इस शोध में प्रोफ़ेसर शूबर्ट कहती हैं,

इस बारे में उपलब्ध सामग्री का विश्लेषण कहता है कि संगीत में कुछ दोहराव तो अपने आप होता है लेकिन ऐसा लगता है कि किसी गीत के लिए ज़रूरी है कि उनमें ईयर वॉर्म यानी ऐसे हिस्से हों जो बार-बार दोहराए जाते हैं.

Image Source: toiimg

संगीत में दोहराव होना चाहिए

शूबर्ट कहती हैं कि जो हिस्से जहन में अटकते हैं उनमें सबसे ज़्यादा गीत की वही पंक्तियां या धुनें होती हैं जिन्हें इयर वॉर्म कहते हैं. उन्होंने कहा,

इयर वॉर्म पर अब तक जितना शोध हुआ है, उसमें यह समझने की कोशिश की गई है कि गाने का हुक यानी ऐसा हिस्सा कौन सा है जो सुनने वाले का ध्यान खींच ले. लेकिन यह ध्यान नहीं दिया गया कि हुक वो हिस्सा होता है जो बार-बार दोहराया जाता है, खासतौर पर कोरस यानी सामूहिक गान के दौरान.

Image Source: tnn

शूबर्ट के मुताबिक इसका नतीजा यह हो सकता है कि इयर वॉर्म का संगीत से ज़्यादा लेना देना ही ना हो. वह कहती हैं, “मोटे तौर पर इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि संगीत कैसा है, बस उसमें दोहराव होना चाहिए.”

लेकिन यह पहेली का पूरा हल नहीं है. दोहराव इयर वॉर्म यानी दिमाग़ में गाना अटकने के कारणों में से एक है. इसके अलावा भी कई बातें हैं जो किसी के दिमाग़ में गाने के अटक जाने के लिए जिम्मेदार होती हैं, मसलन व्यक्ति उस संगीत से कितना परिचित है और उसमें ताज़गी है या नहीं. अध्ययन कहता है कि किसी गाने के अटकने लायक बनने के लिए उसमें ‘लो अटेंशन स्टेट’ यानी ध्यान खींचने वाले तत्व कम होने चाहिए.

ये भी पढ़ें: Heat Wave क्या है और ये कितने तापमान पर अपना असर दिखाती है, जान लो

Image Source: selecthealth

क्या इयर वॉर्म परेशान करते हैं?

प्रोफेसर शूबर्ट के शब्दों में, “इसे कई बार दिमाग़ का इधर उधर दौड़ना भी कहते हैं. यह आराम की स्थिति होती है. दूसरे अर्थों में, अगर आप किसी माहौल में बहुत ज्यादा केंद्रित हैं और ज़्यादा जतन से काम कर रहे हैं तो आपको इयर वॉर्म नहीं होगा. जब आपका दिमाग़ आराम की अवस्था में होता है तो आपको संगीत के ढांचे पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देना पड़ेगा. तब आपका दिमाग जो उसे पसंद आए उसकी ओर जाने को आजाद होगा. फिर वह सबसे आसानी से उपलब्ध हिस्से पर अटक जाएगा और उसे दोहराएगा.”

Image Source: wired

आमतौर पर माना जाता है कि इयर वॉर्म यानी गाने का दिमाग में अटकना परेशान करता है लेकिन अध्ययन कहता है कि बहुत से लोग इसका आनंद भी लेते हैं. समस्या तब होती है जब संगीत अच्छा ना हो. प्रोफेसर शूबर्ट कहती हैं, “इयर वॉर्म को माहौल से फर्क नहीं पड़ता. उसे इस बात से फर्क पड़ता है कि संगीत कितना जाना-पहचाना है या कुछ ऐसा है जो आपने हाल ही में सुना हो, और उसमें दोहराव है या नहीं.”

आपको ये भी पसंद आएगा
‘ओम शांति ओम’ के एक गाने में साथ दिखने वाले थे 40 बॉलीवुड स्टार्स, मगर दिखे सिर्फ़ 31, जानिए क्यों
मुकेश का ऐसा गाना जिसे फ़िल्म ‘पहली नज़र’ से हटाया गया था, 78 साल बाद भी वो है दर्शकों का फ़ेवरेट
मनोज मुंतशिर के लिखे 10 Best Songs को सुन लो, जो ‘आदिपुरुष’ के बकवास डायलॉग्स का दर्द कम कर देगा
10 से 20 साल पहले आए इन 15 Music Album के एक्टर्स को लोगों ने इतना प्यार दिया कि ये स्टार बन गए
बॉलीवुड के वो 14 गाने, जिन्होंने बताया कि मां का रिश्ता सब दुनिया के सब रिश्तों से ऊपर है
Old Is Gold: 70 के दशक के वो 21 गाने, जिन्हें सुनते ही ख़राब मूड में भी होठों पर मुस्कान आ जाएगी