हमें लालच क्यों आता है? बायोलॉजी कहती है ज़्यादा पाने से दिमाग़ को अच्छा महसूस होता है!

Ishi Kanodiya

अक्सर आपने बड़े-बुजुर्गों को बोलते हुए सुना होगा कि ‘लालच बुरी बला है’. जब हम किसी चीज़ को लेकर लालची हो जाते हैं तो हमारे अंदर सही-ग़लत की पहचान भी ख़त्म हो जाती है. ये ज़रूरी नहीं हमारे अंदर लालच केवल धन या दौलत का ही हो बल्कि, कभी-कभी ये लालच हमारे अंदर सम्मान, प्रतिष्ठा, सुंदरता या किसी भी प्रकार के बाहरी आडंबरों का भी हो सकता है. 

अब आप ख़ुद देखिए कि जब बच्चा छोटा होता है, तो उसके मन में लालच की भावना नहीं होती है क्योंकि उसके पास जितना है, वह उतने में ही ख़ुश और संतुष्ट है. 

परन्तु जैसे-जैसे वो बड़ा होता जाता है उसे हमेशा ज़्यादा चाहिए होता है. उसके पास जो है अब उसे वो देख कर संतुष्टि नहीं मिलती है. क्योंकि हम बचपन से ही उसको ये बोलना शुरू कर देते हैं कि अगर इतने अंक लेकर आओगे तो ये होगा, ऐसा करोगे तो उसकी कमी पूरी होगी. हमने कभी संतुष्ट होना नहीं सिखाया बल्कि हमेशा ही ज़्यादा, ज़्यादा और और ज़्यादा की आदत डाली है.   

cbn

इस लालच के पीछे एक बहुत बड़ा बायोलॉजिकल कारण भी है. 

लालच हमारे दिमाग़ के रसायनों का खेल है. हमारे लालच को जो रसायन बढ़ावा देता है वो है डोपामाइन. डोपामाइन एक ऐसा रसायन है जो शरीर में सिग्नल्स पहुंचाता है. इंसान जब किसी बात या चीज़ से अच्छा महसूस करता है तब डोपामाइन का रिसाव होता है. जितना ज़्यादा डोपामाइन का रिसाव उतना ही अच्छा महसूस होता है. 

newscenter1

जब लोग ड्रग्स का नशा करते हरते हैं तब इसी रसायन का रिसाव बेहद ही अधिक मात्रा में होता है, जिसकी वजह से उनका बार-बार इसे लेने का मन करता है. ठीक इसी तरह जब हम एक बार पैसा, प्रतिष्ठा, सम्मान आदि चीज़ें महसूस करते हैं, तब शरीर में डोपामाइन का रिसाव होता है जिसकी वजह से हमें ये और पाने की इच्छा होती है. 

ये सारी चीज़ें पाकर हमें ख़ुशी का भाव महसूस होता है तो दिमाग़ को पता नहीं चलता कि ये सही है या नहीं. ऐसे में दिमाग़ का लॉजिकल भाग को प्रयोग में लाने की आवश्यकता होती है ताकि हमें इस बात का एहसास रहे है कि हम जो भी चीज़ चाह रहे हैं उसकी हमें आवश्यकता है भी या नहीं.     

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे