घबराहट से नहीं है डरने की ज़रूरत क्योंकि ये है दिमाग़ का हमें बचाने का तरीक़ा. जानें, कैसे?

Ishi Kanodiya

आपने महसूस किया होगा कि जब भी आप किसी बेहद ही भीड़-भाड़ वाली जगह पर होते हैं, किसी इंटरव्यू में या फिर स्टेज़ पर बहुत लोगों के सामने जाने से पहले आपका मन बैचेन सा होने लगता है, दिल की धड़कन तेज़ होने लगती है यानी घबराहट होने लगती है. 

हम सबका जीवन बहुत ही जटिल होता है. स्कूल, दफ़्तर, फैमिली, पैसे, मीटिंग्स और न जाने क्या-क्या. इतनी सारी चीज़ें हमारे दिमाग में एक साथ चलती रहती हैं कि हम अधिकतर अपनी दिन में एक न एक बार घबरा ही जाते हैं. 

घबराहट एक ऐसा भाव है जिसके बारे में आपको पहले एहसास नहीं होगा. आपको अचानक से घबराहट होगी. एक बुरे सपने से रात को आपका झटके से अचानक उठ जाना ही घबराहट है. 

medicalnewstoday

कई बार लोग डर और घबराहट को एक ही मान लेते हैं. मगर, वास्तव में घबराहट और डर दोनों ही अलग है. घबराहट हमेशा एक अटैक की तरह आता है और 5-10 मिनट में सब सही हो जाता है. वहीं दूसरी ओर, डर लम्बे समय तक रहता है और ऐसे में हमारी रक्षात्मक प्रतिक्रिया भी एक्टिवेट हो जाती है. डर, घबराहट के मुक़ाबले एक ज़्यादा संवेदनशील भाव है. 

मगर कई साइंटिस्ट्स का मानना है कि घबराहट अच्छे के लिए होती है. क्योंकि अगर कोई खतरे की स्थिति उतपन्न होने के ज़रा से भी आसार होते हैं तो इस घबराहट के ज़रिए आपका शरीर तुरंत सचेत हो जाता है. 

घबराहट के समय में हमारे ख़ून में एड्रेनलिन (Adrenalin) नाम के रसायन का रिसाव बढ़ जाता है. ये रसायन बॉडी को तुरंत हाई अलर्ट पर कर देता है. हमारे दिल की धड़कने बढ़ने लगती है, हाथों में पसीना आने लगता है, हमारी सोचने-समझने की शक्ति और तेज़ हो जाती है, हम ज़्यादा सांस लेने लगते हैं. 

aruma

और ये सब बॉडी में अचानक से होता है और आम तोर पर 10 मिनट तक इसका प्रभाव रहता है.   

ख़ैर, दिन में अधिक बार घबराहट या पैनिक अटैक आने पर आपको डिसऑर्डर भी हो सकता है. तो यदि आप ज़्यादा तकलीफ़ सेह रहे हैं तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका