हम सब ओवर थिंकिंग में एक्सपर्ट हैं. जानें इसके पीछे दिमाग़ का रोल और इससे लड़ने का तरीक़ा

Ishi Kanodiya

आप एक इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं. आप पूरी तैयारी के साथ हैं. मगर इंटरव्यू में जाने से पहले आपके दिमाग़ में अचानक से एक ख़्याल आता है कि क्या हुआ होगा अगर मुझे ये जॉब नहीं मिली? अगर मैं समय से नहीं पहुंचा तो? अगर मैं उनके किसी सवाल का ज़वाब नहीं दे पाया तो? अगर मेरे से किसी बेहतर व्यक्ति ने पहले इंटरव्यू दे दिया तो? 

आप देखेंगे कि चंद मिनटों में आपका पूरा दिमाग़ तरह-तरह के ख्यालों से भर जाएगा. कुछ सवाल तो ऐसे होंगे जिनका कोई सिर-पैर नहीं नहीं होगा. आप बस हर चीज़ ख़ुद ही ज़्यादा सोचने लग जाते हैं. शायद हम इसलिए भी ज़्यादा सोचते हैं क्योंकि हमें अपने हर सवाल का जवाब तुरंत ही चाहिए होता है. हमें हर चीज़ पर क़ाबू पाना अच्छा जो लगता है. 

मन में एक साथ बहुत सारे ख़्याल होने की वज़ह से लोग अक्सर ज़्यादा सोचा करते हैं. ओवर थिंकिंग या फ़िज़ूल में ज़्यादा सोचना एक कष्ट की तरह है. अपने दिमाग़ में क़ैद हो जाने जैसा कुछ. 

kalingatv

जब भी हमें लगता है कि कोई चीज़ हमारे बस में नहीं है तो मन में तुरंत एक डर पैदा हो जाता है क्योंकि हम इंसानों को हर चीज़ पर कंट्रोल रखना पसंद है. ऐसे में दिमाग़ का एमिग्लाडा हिस्सा एक्टिवेट हो जाता है और हर तरह के सवाल हम पूछने लगते हैं. ऐसे में दिमाग का सेरीब्रम (Cerebrum) हिस्सा जो कि हमें सोचने की शक्ति देता है का संतुलन बिगड़ने लगता है. वो अपनी ढंग से सोचने की क्षमता में थोड़ा कमज़ोर हो जाता है क्योंकि उस पर डर हावी हो जाता है और हम ज़्यादा सोचने लगते हैं.   

वैसे, कई रिसर्चर्स का ये भी मानना है कि ज़्यादा सोचना हमारे शरीर का एक सर्वाइव करने का तरीक़ा भी है. ज़्यादा सोचने से हम आने वाली हर हालात के लिए दिमाग़ी तौर पर तैयार भी हो जाते हैं. 

giphy

ख़ैर, ज़्यादा सोचना आपके दिमाग़ के लिए सही भी नहीं है. कई बार ये दिमाग़ी बिमारी का भी कारण बन जाता है. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि ध्यान रखें कि अब अचानक से बहुत ज़्यादा नेगेटिव सोचने लग रहे हैं तो उसे सकारात्मक सोच से रोकें. अपने दिल में बातें न रखें, अपने ख़्याल शेयर करें. भरपूर नींद लें. योग करें. जैसे ही आपको लगे की आप ज़्यादा सोच रहे हैं तुरंत अपना ध्यान कहीं और भटकाएं और ज़्यादा तक़लीफ़ होने पर किसी डॉक्टर के पास जाएं.     

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे