खाने के बाद अकसर लोग मीठा खाना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप इसके लिए मिठाई की जगह एक छोटा टुकड़ा गुड़ का खाएंगे तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होगा, कैसे? आपके इस सवाल का जवाब हम आज आपके लिए लेकर आए हैं.
चलिए जानते हैं कि खाने के बाद गुड़ खाने से आपकी हेल्थ को कितना फ़ायदा पहुंच सकता है?
1. पाचन शक्ति बढ़ती है
खाने के बाद गुड़ खाने से पाचन शक्ति बढ़ती है. ये पेट में जाकर कुछ ऐसे Enzymes को ट्रिगर करता है जो फ़ूड को पचाने में मदद करते हैं. जिन लोगों को कब्ज़ की शिकायत है उन्हें खाने के बाद गुड़ ज़रूर खाना चाहिए.
2. अनिमिया को रखता है दूर
Folic Acid और Iron की कमी से अनिमिया की शिकायत बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए खाने के बाद गुड़ ज़रूर खाएं. ये दोनों मिनिरल इसमें भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
3. पीरियड्स
महिलाओं को पीरियड्स के दौरान काफ़ी दर्द का सामना करना पड़ता है. ऐसे में गुड़ उनकी मदद कर सकता है. इसे नियमित रूप से खाने से पीरियड्स में होने वाले दर्द से राहत मिलती है.
4. ये रक्त को शुद्ध करने में भी हेल्प करता है
इसमें मौजूद Iron हमारे ख़ून में मौजूद हिमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है और उसे साफ़ भी करता है.
5. त्वचा को रखता है हेल्दी
गुड़ खाने से हमारे शरीर में मौजूद विषाक्त तत्व बाहर निकल जाते हैं. इससे हमारी त्वचा हेल्दी रहती है और त्वचा चमकदार बनती है.
6.आतों का रखता है ख़्याल
इसमें मौजूद मैग्निशियम आपके पेट की आतों को हेल्दी रखने में मदद करता है. इससे वो और भी ज़्यादा स्ट्रॉन्ग बनती हैं.
7. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है
गुड़ में पौटेशियम और सोडियम होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में हेल्प करते हैं. साथ ही ये खाने को पचाने में लीवर की मदद भी करते हैं.
8. जोड़ों के दर्द लिए
जिन लोगों को जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती है उन्हें गुड़ खाने की आदत डाल लेनी चाहिए. नियमित रूप से इसे खाने से घुटनों के दर्द से छुटकारा मिलता है.
9. सांस से जुड़ी बीमारियां
सांस से संबंधित बीमारियों को दूर रखना है तो गुड़ खाएं. इसे खाने श्वसन प्रणाली के अंग साफ़ होते हैं और इससे जुड़ी बीमारियां आपके पास नहीं फटकती.
अब से रोज़ाना खाने के बाद गुड़ खाने की आदत डाल लो.