#ChillHaiDilli: दिल्ली की ठंड में ठंडी का असल मज़ा लेना चाहते हो, तो इन 5 जगहों पर ज़रूर जाना

Kratika Nigam

Winter Places In Delhi: दिल्ली में सरकार न बने ये हो सकता है, लेकिन दिल्ली में ठंड न पड़े ये बिल्कुल नहीं हो सकता है. अभी तक तो ठंड ठीक-ठीक थी, लेकिन अब ठंड ग़ज़ब की पड़ने वाली है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. घर के अंदर रहने के बाद भी ठंड कंपा देती है. न काम करने का मन करता है न खाने का, बस लगता है कि चुपचाप रज़ाई में घुसे रहें, लेकिन ऐसा संभव कहां है?

Image Source: indiatvnews

Winter Places In Delhi

ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: दिल्ली की ठंड का असल मज़ा रज़ाई में घुसकर नहीं, बल्कि ये 13 चीज़ें करने में है

वैसे इस दिल्ली में भी दो तरह के लोग हैं एक वो जो ठंड से बचते हैं और दूसरे वो जो ठंड का मज़ा लेने में चूकते नहीं हैं. हर जगह जलते अलाव इन्हें दिल्ली की ठंड का मज़ा लेने में मदद करते हैं.

Image Source: w-x

आज हम अपने #ChillHaiDilli सेगमेंट में दिल्ली का मज़ा लेने वाले लोगों को दिल्ली की कुछ ऐसी ही जगह बताने जा रहे हैं जहां वो ठंड का आनंद ले सकते हैं.

1. यमुना घाट (Yamuna Ghat)

दिल्ली की यमुना जी हमेशा चर्चा में रहती हैं कभी अपने उफ़नते पानी की वजह से तो कभी गंदगी की वजह से. इन दोनों के अलावा, यमुना घाट पर ठंड के मौसम में भी बड़ा मज़ा आता है.

Image Source: mediaindia

2. हुमायूं का मक़बरा (Humayun Tomb)

दिल्ली में निज़ामुद्दीन मस्जिद के सामने स्थित हुमायूं का मक़बरा मुग़ल सम्राट हुमायूं की कब्र है. इसे फ़ारसी वास्तुकार मिरक मिर्ज़ा घियास द्वारा निर्मित किया गया था. ठंड के दिनों में धूप की चादर से ढका मक़बरा बहुत ही मनोरम लगता है साथ ही कोहरे का भी मज़ा यहां पर दोगुना होता है.

Image Source: wordpress

3. लोधी गार्डन (Lodhi Garden)

सफ़दरजंग मक़बरे से 1 किलोमीटर दूर स्थित लोधी गार्डन भी दिल्ली की ठंड को महसूस करने के लिए सही जगह है. ये भले ही आज एक जाना-माना गार्डन है, लेकिन कभी ये गांव हुआ करता था, जिसे अंग्रेज़ों ने बसाया था. लगभग 90 एकड़ में बने इस गार्डन के अलावा दिल्ली सल्तनत काल के कई प्राचीन स्मारक भी हैं, जिनमें मुहम्मद शाह का मक़बरा, सिकंदर लोदी का मक़बरा, शीश गुंबद और बड़ा गुंबद प्रमुख हैं.

Image Source: stumblingarounddelhi

ये भी पढ़ें: दिल्ली की कड़ाके की सर्दी में इन 7 Parks में धूप में लें पिकनिक का मज़ा, वो भी फ़्री

4. क़ुतुब मीनार (Qutub Minar)

साउथ दिल्ली के महरौली में स्थित क़ुतुब मीनार देश की प्रमुख ऐतिहासिक इमारतों में से एक है. यहां पर लोगों का जमावड़ा देखने लायक होता है. ठंड के दिनों में भी यहां भीड़ कम नहीं होती है.

Image Source: firstpost

5. सफ़दरजंग मक़बरा (Safdarjung Tomb)

दक्षिणी दिल्ली में स्थित सफ़दरजंग मक़बरा दिल्ली की प्रसिद्ध एतिहासिक इमारतों में से एक है. इसे अंतिम मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह के शक्तिशाली और कुशल प्रधानमंत्री सफ़दरजंग की याद में नवाब शुजा-उद-दौल्ला ने 1754 ई. में बनवाया था. ये मक़बरा काफ़ी सुंदर है और यहां पर आप दिल्ली को ठंड को महसूस करने जा सकते हैं.

Image Source: gosahin

दिल्ली की ठंड का लुत्फ़ उठा लो.

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल्ली के AIIMS में अब मरीज़ों का इलाज़ हुआ हाई-टेक, AI और Robot से हो रही है जांच
Delhi Pollution Pics: देखिये गैस चैंबर बनी दिल्ली की Before vs After की डरावनी तस्वीरें
जानिए कौन हैं दिल्ली में सबसे महंगा बंगला ख़रीदने वाले भानु चोपड़ा, क़ीमत है 127 करोड़ रुपये
बाइक को ही बना लिया OYO Rooms… इन 6 Viral तस्वीरों में देखिए Couples की हरकतें
ये हैं दिल्ली की 8 सबसे अमीर महिलाएं, इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े से बड़े अरबपति भी फ़ेल हैं
दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ी वो 10 हस्तियां, जिन्होंने बॉलीवुड में हासिल किया ऊंचा मुक़ाम