लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा

Maahi

World Most Expensive Envelope: सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इन दिनों एक लग्ज़री ब्रांड के लिफ़ाफ़ों ने इंटरनेट यूज़र्स का दिल धड़काने का काम किया है. इसकी क़ीमत सुनकर इंटरनेट यूज़र्स को यक़ीन नहीं हो रहा है कि 5-10 रुपये में मिलने वाले लिफ़ाफ़े की क़ीमत हज़ारों में भी हो सकती है. जब से लोगों ने इसकी क़ीमत सुनी है सोशल मीडिया पर कई लोग इसके मज़े भी लेने लगे हैं. लोग कह रहे हैं ‘शगन से महंगा तो लिफ़ाफ़ा पड़ जायेगा’. चलिए जानते हैं आख़िर ये लिफ़ाफ़ा इतना महंगा क्यों है?

ndtv

दरअसल, फ़्रेंच लग्ज़री ब्रांड हर्मेस (Hermes) ने हाल ही में अपनी ‘स्टेशनरी प्रोडक्ट’ की रेंज लॉन्च की है. इसमें लिफ़ाफ़ा (Envelope) भी शामिल है जिसकी क़ीमत 125 डॉलर यानि 10,400 रुपये के क़रीब है. इस हिसाब से ये दुनिया का सबसे महंगा लिफ़ाफ़ा बन गया है.

News18

हर्मेस इंटरनेशनल (Hermes International) फ़्रांस का एक लग्ज़री ब्रांड है. ये लेदर बैग्स, जूलरी, परफ्यूज, घड़िया, लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट्स बनाता है. हर्मेस सन 1837 से लग्ज़री प्रोडक्ट्स बना रहा है. ये कंपनी ख़ासतौर पर अपने लेदर प्रोडक्ट के लिए मशहूर है. लेकिन अब कंपनी ने अपनी रेंज बढ़ाते हुए लग्ज़री लिफ़ाफ़े समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर लिए हैं.

maisondeluxeonline

क्यों ख़ास हैं ये लिफ़ाफ़े?

हर्मेस (Hermes) ने हाल ही में ‘हाई-एंड स्टेशनरी’ कलेक्शन लॉन्च किया है. इस दौरान इसके ‘A4’ और ‘A5’ साइज़ के लिफ़ाफ़े सबसे ज़्यादा चर्चा में रहे. ये कंपनी की साइट पर 10,400 रुपये में उपलब्ध हैं. कंपनी का दावा है कि इन्हें फ़्रांस में ख़ास तरीके से तैयार किया गया है. ये कोई सादे कागज का लिफ़ाफ़े नहीं, बल्कि इन्हें रेशम लपेटकर तैयार किया गया है. आम लिफ़ाफ़ों की तरह इन्हें भी बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

outlookindia

क्यों मशहूर है हर्मेस ब्रांड?

ये फ़्रेंच ब्रांड इससे पहले भी अपनी लग्ज़री ‘पेन’ और ‘नोटबुक’ भी लॉन्च कर चुका है. हर्मेस पेपरवेट भी बेचती है, जिनकी क़ीमत 2,950 डॉलर यानी 2.5 लाख रुपये के क़रीब है. यही कारण है कि ये कंपनी कई बार अपने महंगे प्रोडक्ट्स की वजह से ट्रोलिंग का सामना भी कर चुकी है. पिछले साल फ़ेमस ‘टिकटॉकर और कॉमेडियन’ बेंटन मैक्लिंटॉक ने ‘हर्मेस’ ब्रांड के प्रोडक्ट का रिव्यू वीडियो बनाया था.

आपको ये भी पसंद आएगा