World’s Most Expensive Nail Polish: ज़्यादातर लड़कियों को मेकअप, नेल पॉलिश और ज्वेलरी का शौक़ होता है. इसलिए ये सब चीज़ें कितनी भी हों वो कम ही लगती हैं. नेल पेंट के सारे शेड्स क्यों न हों फिर भी अगर फ़्रेंड के पास कोई नेल पेंट देख लिया तो समझो कि वो नेल पेंट शेड उनके पास नहीं हैं और उसे जब तक ले नहीं लेंगी चैन भी नहीं मिलता है.
इसके अलावा, सारे प्रोडक्ट्स चाहिए एक दम परफ़ेक्ट उसके लिए पैसे खर्च ने से भी पीछे नहीं रहती हैं. नेल पॉलिश ज़्यादा से ज़्यादा महंगी होगी तो 500 रुपये तक होगी इससे ज़्यादा नहीं होगी. मगर एक नेल पॉलिश ऐसी है, जो दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश (World’s Most Expensive Nail Polish) है, जिसकी क़ीमत करोड़ों में है, सही सुना आपने करोड़ों में. चलिए, जानते हैं कौन-सी है वो नेल पॉलिश (Nail Polish)?
ये भी पढ़ें: Most Expensive Things: दुनिया की 12 सबसे महंगी चीज़ें जिन्हें ख़रीदने में ज़िंदगी भी कम पड़ सकती है
दुनिया की सबसे महंगी नेल पेंट का नाम Azature है. इस ब्लैक नेल पॉलिश को लॉस एंजेलिस के डिज़ाइनर Azature Pogosian ने बनाया था. इसकी क़ीमत सुनने से पहले अपने आस-पास की जगह को कसकर पकड़ लीजिए क्योंकि इसकी क़ीमत लाखों या हज़ारों में नहीं, बल्कि करोड़ों में हैं जो क़रीब 250000 डॉलर है यानि भारतीय बाज़ार में इसकी क़ीमत 1 करोड़ 90 लाख रुपये है.
Black Diamond King के नाम से मशहूर Azature ने इस नेल पेंट में 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड मिलाए हैं, जिससे इसकी क़ीमत करोड़ों में पहुंच गई है. इतना ही नहीं, इसमें 14.7 मिलीलीटर Ritzy डिज़ाइन होता है, जो अकेले 1,59,83,750 रुपये का है. Azature Pogosian ने Indianexpress को बताया,
एक दिन मैंने सोचा, ‘क्यों न इस आर्ट को नेल्स पर दर्शाया जाए?’ इसलिए मैंने Black Diamond की भव्यता को बनाए रखने के लिए अपने ज्वेलरी जैसी ही क्वालिटी के साथ एक ब्लैक डायमंड नेल पॉलिश बनाई.
ये भी पढ़ें: दुनिया के 6 महंगे फ़ुटवियर, जिनकी क़ीमत सुनकर होश उड़ेंगे नहीं, बल्कि हवा हो जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दुनिया में अब तक इस नेल पॉलिश को क़रीब 25 लोग ही ख़रीद पाए हैं. आपको बता दें, ये नेल पॉलिश एक महंगी Manicure Service के साथ आती है. इसलिए इसे कुछ ही सेलिब्रिटी Manicurists द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. इसके एक नेल्स की क़ीमत 1.9 लाख रुपये से अधिक है, इसलिए कुल मिलाकर मैनीक्योर की क़ीमत 19,07, 250 रुपये तक पड़ती है.