दुनिया का सबसे महंगा आइलैंड रिसॉर्ट खुल गया है, एक दिन का किराया पूछे बिना बस तस्वीरें देख लो

Maahi

फ़िलीपींस में दुनिया का सबसे महंगा रिसॉर्ट आधिकारिक तौर पर पर्यटकों के लिए खुल गया है. इस रिसॉर्ट का एक रात का किराया 1 लाख डॉलर है.

फ़िलीपींस के Palawan Archipelago में स्थित ‘बनवा प्राइवेट आईलैंड’ मनीला से दो घंटे की दूरी पर स्थित है. करीब 15 एकड़ में फैले इस आईलैंड में पर्यटक टेनिस, कयाकिंग और बीच वॉलीबॉल खेल सकते हैं. साथ ही सुलु समुद्र के नीले पानी में स्विमिंग का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं.

इस आईलैंड पर एक बार में सिर्फ़ 48 मेहमान ही रुक सकते हैं. मेहमान यहां पर प्राइवेट जकूज़ी डेक और इंफ़िनिटी पूल के साथ-साथ बीच सुइट्स का आनंद भी ले सकते हैं. ये आईलैंड अपने मेहमानों को ख़ुद उगाया गया ऑर्गनिक फ़ूड सर्व करता है.

इस आईलैंड की खिड़कियों को फ़्लोर से सीलिंग तक इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि पर्यटक समंदर की सफ़ेद-रेत निहार सके.

1- ये है ख़ूबसूरत बनवा प्राइवेट आईलैंड 

2- अनलिमिटेड स्पा का मज़ा ले सकते हैं   

3- एक बार में सिर्फ़ 48 मेहमान ही रुक सकते हैं

4- मनिला से सिर्फ़ 2 घंटे की दूरी पर स्थित है  

5- फ़्लोर टू सीलिंग विंडो है खास  

अगर आप भी इस आईलेंड में छुट्टियां मनाने की सोच रहे हैं, तो आपकी ट्रिप हैपनिंग होने वाली है.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे