Haunted and Mysterious Forest in the World: जंगल का नाम सुनते ही रोमांच का एहसास होना लाज़मी है. घने जंगल एडवेंचर के शौक़ीनों को अपनी ओर खींचने का काम करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घने जंगलों में जाने से डरते हैं. शायद उन्हें लगता है कि इन जंगलों में भूत-प्रेत का वास है. वैसे कई फ़िल्मों में ऐसा दिखाया भी जा चुका है. असल में भी दोस्तों इस धरती पर बहुत से ऐसे जंगल हैं, जो अपनी रहस्यमयी घटनाओं के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, बहुत लोग इन्हें मात्र अफ़वाह समझते हैं, जबकि कई लोग इन पर विश्वास भी करते हैं. चलिए हम दुनिया के कुछ ऐसे ही जंगलों की तस्वीर देखते हैं, जो रहस्यमयी और डरावने कहे जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Nature Photos: इन 14 तस्वीरों में है प्रकृति का रौद्र रूप और मनोरम दृश्य, देखिए जादुई नज़ारें
चलिए नज़र डालते Mysterious Forests की तस्वीरो के पर (Mysterious Forest in the World)
1- आओकीगहारा जंगल (जापान)
इस जंगल को ‘आत्महत्या का जंगल’ भी कहा जाता है. ये जंगल दुनिया का दूसरे नंबर पर है. जहां इतनी आत्महत्या हुई है. कहते हैं, यहां 2010 में 247 लोगों आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
2- कैमेरॉन पार्क (टेक्सास)
इस जंगल को पैरानॉर्मल ज़ोन क़रार दे दिया गया है. इस जंगल में विचक्राफ़्ट क़िला भी है. कहा जाता है कि यहां एक औरत रहती थी. जिसे ज़िंदा जलाकर गाड़ दिया था.
3- डेविल ट्रैम्पिंग ग्राउंड (नार्थ कैरोलिना)
इस जंगल की गोलाई में कोई पेड़ और पौधा नहीं उगता. साथ ही इस ग्राउंड के आसपास कोई जानवर भी नहीं जाता है. कहा जाता है कि इस 40 फुट की गोलाई में हर रात भूत नाचते हैं.
4- डाउ हिल जंगल (भारत)
भारत का ये जंगल अपने पैरानॉर्मल मिस्ट्री को लेकर पूरे देशभर में चर्चित है. यहां बहुत से मर्डर हुए हैं. साथ ही हर रात यहां सर कटे लड़के यहां के पेड़ के आसपास घुमते हैं.
5- विचवुड जंगल (इंग्लैंड)
कहते हैं कि इस जंगल में ‘एमी रॉबसर्ट’ का भूत घूमता है. 1950 में एमी ने अपनी गर्दन तोड़ कर मर गई. जिसके कुछ सालों बाद, जब एमी के पति उन्हें जंगलों में ढूंढने गए, तो जंगल में से एक अजीब सी आवाज़ आई और जब एमी के पति ने पलट कर देखा तो वहां एक आत्मा थी, जो कह रही थी कि, “तुम भी जल्दी मरोगे और मुझसे मिलोगे”. जिसके कुछ समय बाद एमी का पति बीमार होकर मर गया.
6- द ब्लैक जंगल (जर्मनी)
लोगों का मानना है कि जंगल में सफ़ेद घोड़े पर सवार बिना सिर वाले घुड़सवार की आत्मा रहती है. एक और कहानी एक राजा है की है, जो महिलाओं का अपहरण करता है और उन्हें पानी के नीचे ले जाता है. पानी के नीचे वो अप्सराओं और बौनों के साथ रहता है.
7- होया-बस्यु जंगल (रोमानिया)
इस जंगल को ट्रांसिल्वेनिया का ‘बरमूडा ट्रायंगल’ भी कहा जाता है. जहां से आजतक बहुत से लोग गायब हुए हैं. इसीलिए इस जंगल में लोग जाने से घबराते हैं.
8- एलफ़िन जंगल (कैलिफ़ोर्निया)
सैन डिएगो काउंटी में स्थित, यह भव्य जंगल आत्माओं और भूतों की कहानियों में डूबा हुआ है! ऐसा कहा जाता है, रोमानी लोग एल्फिन जंगल पर कब्ज़ा करते थे. लेकिन शहरवाले उन रोमनीयों का वध कर दिया करते थे. बदला लेने के लिए, उन्होंने जंगल और उसके आस-पास के क्षेत्र को शाप दे दिया था.
इन जंगलों की तस्वीरें (Mysterious Forest in the World) आपको कैसी लगी, हमें कमेंट में बताना न भूलें.