21, 931 रुपए में बिक रही है Denim Underwear. और समझ नहीं आ रहा कि हंसे या गुस्सा करें

Sanchita Pathak

दुनिया में फ़ैशन और ट्रेन्ड के नाम पर कुछ भी चलने लगता है. 

जैसे कि ये- 

HT

और ये-  

NY Post

और ये-  

Pinterest

लिस्ट लंबी है मित्रों!


अब दुनिया में आया है लेटेस्ट Trend, Denim Panties का, जिसकी क़ीमत है 315 डॉलर (लगभग 21,931.09 रुपए)   

Mashable के मुताबिक, Diaper की शक़्ल वाली इस अंडरवेयर को Ssense ने बनाया है.  

प्रोडक्ट डेस्क्रीप्शन में लिखा है,


‘अंडरवेयर जिसे अंडर(नीचे) रहने की ज़रूरत नहीं.’  

इस अंडरवेयर को देखकर मेरे मन कहने लगा 

Rock Cafe

अंडरवेयर पर लोगों की टिप्पणी- 

ये अंडरवेयर Denim Five Ways कलेक्शन का हिस्सा है. इस कलेक्शन के अन्य प्रोडक्ट्स हैं- Bleached Jeans, Jacket, Patchwork Jeans और 2870 डॉलर (लगभग 1,98,804 रुपए) की स्कर्ट.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका